ICC चेयरमैन बनने की जल्दी में नहीं हैं सौरव गांगुली, कहा- बीसीसीआई को लेना होगा कोई फैसला

बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि दूसरों की तुलना में वो इस खेल के बारे में ज्यादा बेहतर जानते हैं क्योंकि उनका जीवन इसी खेल में बीता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 7:11 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर के इस्तीफे के इस पद के लिए नए चेहरों पर अटकलें हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली का नाम भी ICC चेयरमैन के दावेदारों में सामने आ चुका है। अब गांगुली ने अपनी दावेदारी को लेकर बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि आईसीसी चेयरमैन बनने की वो अभी जल्दबाजी में नहीं है। 

सौरव गांगुली ने एक प्रोग्राम में इंडिया टुडे से कहा, "मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं कि मुझे इस हालात में बीसीसीआई को बीच में ही छोड़ने की इजाजत होगी। मैं किसी जल्दी में नहीं हूं। मैं अभी युवा हूं। ये मानद नौकरियां हैं जो आप अपने जीवनकाल में एक बार करते हैं।"

Latest Videos

कौन लेगा फैसला?
हालांकि गांगुली ने यह भी कहा कि दूसरों की तुलना में वो इस खेल के बारे में ज्यादा बेहतर जानते हैं क्योंकि उनका जीवन इसी खेल में बीता है। उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी चेयरमैन को लेकर फैसला बीसीसीआई को करना होगा। 

इसी महीने तक गांगुली का पद, फिर  
सौरव को पिछले साल अक्टूबर में 9 महीने के लिए BCCI का अध्यक्ष बनाया गया था। इसी महीने के अंत तक ये अवधि खत्म हो रही है। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक जुलाई के बाद गांगुली 'कूलिंग ऑफ पीरियड' पर होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज