भरे मैदान में हुई क्रिकेट फैन की पिटाई, मंहगा पड़ा अफ्रीकी खिलाड़ी के गले लगना

अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के फैन की भरे मैदान पर ही सबके सामने पिटाई हो गई, जिसके बाद यह फैन मायूस होकर मैदान से बाहर चला गया।   
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2019 11:35 AM IST

रांची. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज तीसरा मैच रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टोडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत बहुत ही अच्छी स्थित में है और भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। पर यह एक भारतीय फैन के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के इस फैन की भरे मैदान पर ही सबके सामने पिटाई हो गई, जिसके बाद यह फैन मायूस होकर मैदान से बाहर चला गया।   

फिर मैदान के अंदर घुसा क्रिकेट फैन 
साउथ अफ्रीका के इस भारत दौरे में दर्शकों का सिक्योरिटी तोड़कर मैदान के अंदर घुसना आम बात हो गई है। लगभग सीरीज के हर मैच में कोई न कोई फैन मैदान के अंदर जरूर आया है। टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी एक फैन रोहित से मिलने के लिए मैदान के अंदर घुस आया था, जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पहुत ही कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इस घटना के बाद तीसरे टेस्ट में भी जब एक फैन मैदान के अंदर आया तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे मैदान से बाहर खदेड़ दिया। 

Latest Videos

अफ्रीकी विकेटकीपर डिकॉक से मिलने आया था फैन
रांची के स्टेडियम में यह फैन किसी भारतीय खिलाड़ी की बजाय अफ्रीका के विकेटकीपर क्विटंन डिकॉक से मिलने पहुंचा था। मैदान के अंदर पहुंचकर यह फैन डिकॉक के गले लगा ही था कि तभी सिक्योरिटी गार्ड्स आ गए गार्ड्स ने इस फैन की मैदान पर ही पिटाई शुरू कर दी और मारते हुए उसे मैदान से बाहर खदेड़ दिया। 

सिक्योरिटी गार्ड्स के रवैये पर उठ रहे सवाल 
फैन की पिटाई के बाद हर जगह रांची के सुरक्षाकर्मियों की आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि सिक्योरिटी का काम दर्शकों को मैदान के अंदर आने से रोकना है न कि अंदर घुसे दर्शकों को पीटना। इस फैन को गलती कुछ और भी सजा दी जा सकती थी, पर पिटाई करने का अधिकार सुरक्षाकर्मियों को नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut