लिवर, किडनी फेल के बाद क्रिकेटर को हुई एक गंभीर बीमारी, कहा- मेरे साथ ही ये क्यों होता है

सोलो ने ट्विट कर लोगों को बताया कि मैं पिछले 10 महीनों से GBS का सामना कर रहा था। अब काफी हद तक उससे ठीक भी हो गया था। लेकिन फिर मुझे टीबी हुआ और साथ में ही मेरी किडनी और लिवर दोनों फेल हो गए। अब मेरा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है।

स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। क्या आम या क्या खास, हर तबके के लोग इससे प्रभावित हैं। कोरोना ने क्रिकेटरो को भी नहीं छोड़ा है। पाकिस्तान के जफर नवाज और स्कॉटलैंड के माजिद हक के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर सोलो एनक्वेनी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोलो ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी है। बतादें कि वे पहले से ही  गुलियन बेरे सिंड्रोम से जूझ रहे थे। 

खुद ट्विट कर दी जानकारी
सोलो ने ट्विट कर लोगों को बताया कि मैं पिछले 10 महीनों से GBS का सामना कर रहा था। अब काफी हद तक उससे ठीक भी हो गया था। लेकिन फिर मुझे टीबी हुआ और साथ में ही मेरी किडनी और लिवर दोनों फेल हो गए। अब मेरा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि ये सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है।

Latest Videos

CBS के कारण कुछ समय के लिए कोमा में चले गए थे
सोलो पिछले साल गुलियन बेरे सिंड्रोम के कारण चार हफ्तों तक कोमा में चले गए थे। उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने उनके इलाज के लिए कैंपेन चला कर 50 हजार रैंड (साउथ अफ्रीका की करेंसी) डोनेट किए थे।सोलो को जनवरी में  स्कॉटलैंड से जोहांसबर्ग लाया गया था। इसके लिए भी GoFundMe कैंपेन चला कर पैसे जुटाए गए थे। 

सोलो एनक्वेनी ने अब तक 36 फर्स्ट क्लास, 44 लिस्ट ए और 34 T-20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास मैंचों में उन्होंने पांच अर्धशतक की मदद से 735 रन बनाए हैं साथ ही 60 विकेट भी झटका है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह