IND vs SA 3rd Test: 19 का सूखा खत्म करना चाहेगी Team India, ये रिकॉर्ड्स भी होंगे दांव पर

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मंगलवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मंगलवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। न्यूलैंड्स की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। इसका मतलब ये हुआ कि भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर से कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा। 

पलटवार करने में सक्षम है टीम इंडिया 

Latest Videos

भारत को अफ्रीकी सरजमी पर पहली बार सीरीज जीतने के लिए केपटाउन को जीतना आसान नहीं होगा। लेकिन, पिछले एक साल में अगर भारतीय टीम से कुछ अच्छा देखने को मिला है तो वह है बेहतरीन वापसी करना। टीम में वो दमखम और काबिलियत है जिसके दम पर वह इतिहास रच सकती है। साल 2021 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत ने मेलबर्न में जीतने के लिए एडिलेड में 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद शानदार वापसी की थी। इसके बाद सिडनी में ड्रॉ किया और फिर सीरीज जीत के लिए ब्रिस्बेन में एक यादगार जीत दर्ज की थी।

ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के खिलाफ भी देखने को मिला था। जहां इंग्लैंड के खिलाफ घर में भारत चेन्नई में पहला मैच हार गया, लेकिन अगले तीन मैच जीतने के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। फिर इंग्लैंड में भारत ने लीड्स में मिली करारी हार से वापसी की थी। इससे यही जाहिर होता है कि टीम इंडिया में पलटवार करने की क्षमता है और वह ऐसा कर भी सकती है। 

विराट की वापसी से मिलेगा हौसला 

भारतीय टीम को विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी से भी हौसला मिलेगा। चोट के कारण कोहली दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। उनकी अनुपस्थिति में हनुमा विहारी को टीम में मौका मिला था। वहीं केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। वैसे टीम के लिए चिंता की बात ये भी है कि कोहली ने नवंबर 2019 से शतक नहीं लगाया है। टीम को इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को टीम को शानदार शुरुआत देनी होगी। वहीं अन्य बल्लेबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बड़ी-बड़ी साझेदारियां करनी होगी।

पुजारा-रहाणे की फॉर्म वापसी अच्छा संकेत, पंत को समझने होगी जिम्मेदारी 

जोहानसबर्ग टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जमाए थे। दोनों सीनियर बल्लेबाजों का फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छा संकेत है। अब एक बार फिर दोनों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। टीम यह भी उम्मीद कर रही होगी कि जोहान्सबर्ग में दूसरी पारी में खराब शॉट मारकर आउट होने वाले ऋषभ पंत इस बार बेहतर खेल दिखाएं। ऐसी लापरवाही बार-बार दोहराना उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

चोटिल सिराज नहीं खेलेंगे मैच 

चोट के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज केपटाउन टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह पर उमेश यादव या ईशांत शर्मा में से किसी एक को खेलने का मिलेगा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर के कंधों पर एक बार बड़ी जिम्मेदारी होगी। वैसे स्पिनर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है लेकिन रविचंद्रन अश्विन को फिर भी कुछ खास कमाल दिखाना होगा। 

साउथ अफ्रीका के हौसले बुलंद 

साउथ अफ्रीका टीम जोहान्सबर्ग में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट होगी। कप्तान डीन एल्गर और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। कीगन पीटरसन, रॉसी वान डेर डुसैन, टेम्बा बावुमा ओलिवियर ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित की है। केपटाउन टेस्ट रबाडा के टेस्ट करियर का 50वां मैच होगा। इस मैच में वे लुंगी एनगिडी, डुआने ओलिवियर और मार्को जेनसेन के साथ मिलकर टीम को आगे ले जाना चाहेंगे। केशव महाराज पर एक बार फिर से भरोसा जताया जा सकता है। 

19 साल से भारत के हाथ खाली 

भारत और साउथ अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में बराबरी पर चल रहे हैं। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने 113 रनों से जीता था। वहीं जोहानसबर्ग में खेला गया दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। अब केपटाउन में सीरीज का विजेता तय होगा। वैसे भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वह आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। भारत ने साउथ अफ्रीका का पहला दौरा 1992-93 में किया था। तब से लेकर पिछले दौरे तक भारत ने 7 सीरीज खेली है। 7 में से 6 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। 

भारत की संभावित एकादश: 

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन। 

यह भी पढ़ें: 

Saina Nehwal का अपमान करने वाले Siddharth को Sadhguru ने लताड़ा, कहा- हम सार्वजनिक बहस को कहां ले जा रहे हैं

ICC Player Of The Month: भारत के खिलाफ रचा इतिहास और भारतीय खिलाड़ी को हराकर जीता अवार्ड

IND vs SA: तीसरे टेस्ट से पहले Team India को लगा करारा झटका, ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेगा अगला मैच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी