वेलडन: बेटी के शव को चार कंधों में से अपना एक कंधा न देने वाले इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने देश के लिए जड़े 4 चौके

Published : Oct 09, 2022, 05:35 PM ISTUpdated : Oct 09, 2022, 09:11 PM IST
वेलडन: बेटी के शव को चार कंधों में से अपना एक कंधा न देने वाले इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने देश के लिए जड़े 4 चौके

सार

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज बैट्समैन डेविड मिलर (David Miller) की बेटी का निधन हो गया है। रांची में मैच से पहले मिलर को जब यह पता चला तो गहरे दुख में चले गए। मिलर ने बेटी के लिए एक इमोशनल नोट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।  

David Miller South Africa. दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर डेविड मिलर ने बेटी को खो दिया है। एक दिन पहले ही यह सूचना मिली की डेविड मिलर की प्यारी बेटी स्कट अब हमारे बीच नहीं रही। यह समाचार मिलर के साथ ही उनके फैंस के लिए भी शॉकिंग रहा। लेकिन डेविड मिलर की बात करें तो उन्होंने किस तरह से अपनी भावनाओ पर काबू रखा और बेटी की मौत के अगले ही दिन भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे। मिलर ने न सिर्फ मैच खेला बल्कि 34 गेंद 35 रनों की नाबाद पारी खेली। मिलर की पारी दुनिया की सबसे महान पारियों में गिनी जानी चाहिए।

सचिन ने भी खेली थी ऐसी पारी
मौका विश्वकप का था और सचिन तेंदुलकर के पिता का देहांत हो गया। इसके बाद भी सचिन ने टूर्नामेंट खेला और पिता की मृत्यु के बाद पहले ही मैच में शानदार 140 रन बनाए। इसी तरह की बैटिंग अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने खेली है। बेटी की मौत का सदमा बर्दाश्त करने के बाद भी मिलर न सिर्फ क्रीज पर उतरे बल्कि चार शानदार चौके लगाकर 34 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली।

 

डेविड मिलर ने क्या लिखा
साउथ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपनी बेटी के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी स्कट मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा। तुम फाइट करने के जुनून को अगले लेवल तक ले गई। हमेशा बेहतरीन तरीके से पॉजिटीव रही और चेहरे पर खुशी रही। तुमने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मिलर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी बेटी के साथ कई तस्वीरें हैं। कुछ तस्वीरों में बेटी के सिर पर बाल नहीं हैं। उनकी बेटी काफी दिनों से कैंसर से जूझ रही थी।

भारतीय दौरे पर फार्म में मिलर
डेविड मिलर इस समय भारत के दौरे पर हैं। मिलर ने टी20 सीरीज में भी नाबाद 106 रनों की पारी खेली। वहीं पहले वनडे में मिलर ने नाबाद रहते हुए 75 रन बनाए। डेविड मिलर दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज माने जाते हैं। मिलर ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिय में होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं। डेविड मिलर ऐसे बल्लेबाज हैं जो लास्ट के 5 ओवरों में 20 के औसत से भी रन बना सकते हैं। उन्होंने कई बार टी20 में बड़ी पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें

'Indian Idol 13' के इस कंटेस्टेंट के मुरीद हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर फॉलो किया
 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा