इस खिलाड़ी पर हुआ कोरोना का डबल अटैक, 2 हफ्ते बाद फिर COVID-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद भी कोविड पॉजिटिव आए है। हालांकि, यह बताया गया है कि साहा के शरीर में अब COVID-19 के कोई लक्षण नहीं हैं। वह शरीर में दर्द, बुखार और खांसी से उबर चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 6:17 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : COVID-19 की दूसरी लहर ने भारत में कहर बरपा रही है।  रोजाना इसके 3.5 लाख से ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं। जिसके चलते कुछ समय पहले आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) समेत कई खिलाड़ियों को कोरोना हो गया। जिसके बाद 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद भी साहा की रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई है। इसके बाद उनकी चिंता और बढ़ गई है। बता दें, कि रिपोर्ट नेगेटिव आने तक अब उन्हें कुछ दिन दिल्ली में और क्वारंटीन रहना पडेगा। हालांकि, यह बताया गया है कि साहा के शरीर में अब COVID-19 के कोई लक्षण नहीं हैं। वह शरीर में दर्द, बुखार और खांसी से उबर चुके हैं। 

बेटी ने बनाई थी खास ड्रॉइंग
ऋद्धिमान साहा की बेटी ने कुछ दिन पहले ही उनके लिए एक खास स्केच बनाया था। जहां साहा, सुपरमैन के रूप में, कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं। उनकी बेटी ने उनके लिए खास मैसेज भी लिखा- गेट वेल सून बाबा। साहा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन दिया, ' इस समय यहीं मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया है। मिया अपनी दुआएं भेज रही है। मैं आप सबकी दुआओं और संदेशों के लिए धन्यवाद देता हूं। आप सबके प्रति आभार।' 

मैच से पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुए थे साहा
ऋद्धिमान साहा मई की शुरुआत में ही कोविड पॉजिटिव आए थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 सीजन को 4 मई को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था। इस दिन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होने वाला था।
 
चहल के माता-पिता भी हुए कोरोना के शिकार
आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के माता और पिता दोनों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। चहल के पिता को गंभीर लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मां का इस समय घर पर इलाज चल रहा है। चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था और लोगों से घर पर रहने और स्थिति को खराब न करने का अनुरोध करते हुए, अपने परिवार की खबर फैंस के साथ शेयर की थी।

Share this article
click me!