क्रिकेटर बनाना चाहते हैं या फौजी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सुनाया अजीब फरमान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने अपने खिलाड़ियों को अजीबो-गरीब फरमान सुना दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 12:36 PM IST / Updated: Dec 20 2021, 06:26 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने अपने खिलाड़ियों को अजीबो-गरीब फरमान सुना दिया है। बोर्ड का ये नया फरमान यो-यो फिटनेस टेस्ट (Yo-Yo Fitness Test) को लेकर है। बोर्ड के आदेश के मुताबिक खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए 8 मिनट 55 सेकंड से कम समय में 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। ऐसा करने पर ही उनका टीम में चयन हो सकेगा। अगर खिलाड़ी इस पात्रता को पूरा नहीं कर पाते हैं तो उनका टीम में चयन थोड़ा मुश्किल होगा। 

Latest Videos

खिलाड़ियों की सैलरी भी काटने का प्रावधान 

नए नियमों के मुताबिक अगर श्रीलंकन क्रिकेटर (Sri Lankan Cricketer) तय समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाते हैं तो इसका असर उनकी जेब पर भी पड़ेगा। खिलाड़ी को टेस्ट पूरी करने के लिए 8 मिनट 35 सेकंड से 8 मिनट 55 सेकंड के बीच 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनकी सैलरी कटेगी। हालांकि इन खिलाड़ियों का टीम में चयन हो सकेगा, लेकिन इनकी फिटनेस पर सवालिया निशान लग जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इस टेस्ट को कभी भी लिया जा सकता है। इस टेस्ट की शुरुआत अगले साल जनवरी से होगी। 

क्या बला है यो-यो टेस्ट 

काफी लोगों में मन में ये सवाल होगा कि आखिर ये यो-यो टेस्ट होता क्या है। यह एक सॉफ्टवेर आधरित टेस्ट है। जिसमें 20 मीटर पर एक शंकु रखा होता है जिसमें खिलाड़ियों को दौड़ना होता है। यह टेस्ट बीप टेस्ट का वेरिएशन है और इसे डेनमार्क फुटबॉल फिजियोलॉजिस्ट जेन्स बैंग्सबो द्वारा विकसित किया गया था। भारतीय क्रिकेट टीम में किसी खिलाड़ी को जगह बनाने के लिए इस टेस्ट को 16.1 स्कोर के साथ पास करना पड़ता है। भारत में इस टेस्ट की सुविधा केवल बेंगलुरु स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ही है। इसकी वजह ये है कि यह सॉफ्टवेयर वहीं पर इंस्टॉल है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: बिना दर्शकों के खेला जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, ये है अहम वजह

IND vs SA: अफ्रीका दौरे पर जोश से लबरेज टीम इंडिया, द्रविड़ बोले- Quality Practice and Good Intensity

IND vs SA Series पर संकट के बादल, Covid के कारण CSA ने 4 दिवसीय सीरीज को किया स्थगित

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts