SL vs AUS: श्रीलंका ने कंगारुओं की आधी टीम को 19 रनों के अंदर भेजा पवेलियन, सीरीज को किया 1-1 से बराबर

Sri Lanka vs Australia 2nd ODI: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। जिसके दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार जीत दर्ज की।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम काफी स्ट्रांग मानी जाती है। वनडे हो, टेस्ट हो या t20 हो तीनों फॉर्मेट में टीम कमाल करती है। लेकिन बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की खटिया खड़ी कर दी और सिर्फ 19 रन में ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम का मैच पर पूरा कब्जा था। लेकिन आखरी के पांच विकेट उसके ताश के पत्तों की तरह धराशाई होते गए और 19 रन पर ही 5 विकेट गिर गए। जिसके चलते श्रीलंका ने दूसरा वनडे मुकाबला जीत लिया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर कर दिया है।

ताश के पत्तों से धराशाई हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को केवल 43 ओवर में 216 रन बनाने थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया 26 रन पहले ही ऑल आउट हो गई और 37.1 ओवर में 189 रन ही बना पाई। हालांकि, एक समय ऐसा था जब इस मैच पर ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा कसता नजर आ रहा था। तब कंगारुओं की टीम 34.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन पर थी, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और 19 रन के अंदर ही उनके पांच विकेट धराशाई कर दिए और पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम को पवेलियन भेज दिया।

Latest Videos

इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
इस मैच में श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। श्रीलंका की ओर से चामिका करुणारत्ने ने 7 ओवर में 47 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं, दुष्मंता, धनंजया और ड्यूनिथ को दो-दो विकेट मिले। श्रीलंकाई गेंदबाजी के चलते ही वह दूसरा वनडे मैच डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार जीत पाई और इस सीरीज को 1-1 से बराबरी पर कर दिया। बता दें कि इससे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों के बीच तीसरा मुकाबला 19 जून को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज

अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा