सिराज बोले- स्टोक्स ने मुझे गालियां दीं, मैंने विराट भाई को बताया, उन्होंने मामले को हैंडल किया

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 205 रन बना सकी। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पहले ही आगे है। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों की खींच मैदान पर नजर आने लगी है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2021 4:35 PM IST

अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 205 रन बना सकी। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पहले ही आगे है। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों की खींच मैदान पर नजर आने लगी है। इसी का नतीजा हुआ कि मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई।  इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपशब्द कहे। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद  सिराज ने खुद इसका खुलासा किया। 

मोहम्मद सिराज ने बताया कि स्टोक्स ने उन्हें गाली दी। इसके बाद उन्होंने यह बात विराट कोहली को बताई। इसके बाद विराट ने स्टोक्स के इस बारे में पूछा। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई। बाद में अंपायर ने बीच बचाव किया। हालांकि, सिराज ने कहा, विराट भाई ने मामले को अच्छे से हैंडल किया। 
 
बाउंसर नहीं आई पसंद
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने आए थे। सिराज ने उनका स्वागत बाउंसर से किया। यह बात स्टोक्स को खास पसंद नहीं आई और उन्होंने सिराज को गाली दे दी। इसके बाद सिराज ने यह बात विराट को बताई। 

Latest Videos

संकट में थी इंग्लैंड की टीम
स्टोक्स और सिराज के बीच जब कहासुनी हुई, उस वक्त इंग्लैंड की टीम 32 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे, ऐसे में सिराज की बाउंसर स्टोक्स को पसंद नहीं आई। हालांकि, जब पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इसे दूसरे नजरिए से देखिए। आप जानते हैं कि खिलाड़ी क्या कर रहे हैं। मैं इतना जानता हूं कि दो प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी एक-दूसरे के ऊपर हावी होने की कोशिश कर रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?