सुनील गावस्कर बोले- खिलाड़ियों को मास्क लगाकर खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा, बेहद मुश्किल है कोरोना टाइम

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे पर एक हिंदी न्यूज़ चैनल पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट काफी मुश्किल होगा। हालांकि, मैं खिलाड़ियों को मास्क लगाकर खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2020 10:48 AM IST / Updated: Jun 13 2020, 04:19 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पिछले ढ़ाई महीने से क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है। जिस तरह से इस महामारी ने कई चीज़ों को बदल दिया है, ठीक उसी तरह अब हमें क्रिकेट में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे पर एक हिंदी न्यूज़ चैनल पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट काफी मुश्किल होगा। हालांकि, मैं खिलाड़ियों को मास्क लगाकर खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा।

गावस्कर ने कहा, 'अब मैदान में खिलाड़ियों का जश्न देखने को नहीं मिलेगा। टीम हडल में एक अलग ही मज़ा था, इससे दर्शकों के बीच भी काफी उत्साह आता था। क्रिकेट अब पूरी तरह से सैनिटाइज़ हो जाएगा।'

मैच से पहले हर किसी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा

इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि कोरोना के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा तो गेंद को लेकर हर खिलाड़ी के दिल में डर होगा। मैच से पहले हर किसी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। अब अगर कोई खिलाड़ी इस संक्रमण के कारण बाहर होता है, तो उसका रिप्लेसमेंट लिया जा सकता है।

क्रिकेट के लिए यह बेहद मुश्किल वक्त है

गावस्कर ने आगे कहा कि अगर खिलाड़ी मास्क पहनकर खेलेंगे, तो मैं नहीं देख पाऊंगा। हेलमेट में खिलाड़ियों को पहचानने में दिक्कत होती थी। अब मास्क आ जाएगा तो परेशानी और भी बढ़ जाएगी। क्रिकेट के भविष्य पर बात करते हुए गावस्कर ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के इफेक्ट के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। क्रिकेट के लिए यह बेहद मुश्किल वक्त है।

अक्टूबर तक क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा

उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों ने इस वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी है, लेकिन फिर भी ये संक्रमण खत्म नहीं हो रहा है। टेस्टिंग के साथ यह वायरस और भी बढ़ता जा रहा है। मेरा मानना है कि अक्टूबर तक क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ देखकर पता लगेगा कि आगे क्रिकेट कैसा होगा।

Share this article
click me!