श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय बैट्समैन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साल 2023 की पहली सेंचुरी जड़ी है। यह उनके टी20 करियर का तीसरा शतक है। इसके साथ ही वे दुनिया के भी तीसरे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 में 3 शतक जड़े हैं।
10 Years Record Of Year's 1st Century. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी और निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। सूर्या के बल्ले से निकला यह तीसरा टी20 शतक है। वहीं साल 2023 में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी भी फॉर्मेट में लगाया गया पहला शतक है। सूर्या टी20 करियर में तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं और भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अब सूर्या के नाम है।
साल की शुरूआत में शतक जड़ने वाले भारतीय
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा
सूर्या के शतक लगाने पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव ऐसे शॉट्स खेलते हैं कि उन्हें देखकर बल्लेबाजी बहुत आसान लगती है। उनके खिलाफ मुझे भी गेंदबाजी करने में बुरा लगेगा। पंड्या ने राहुल त्रिपाठी की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने स्विंग के खिलाफ बल्लेबाजी की जिससे पता चलता है कि वे बेहतर बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें