T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अनोखा रिकार्ड: नेपाल की महिला टीम महज 8 रन पर आलआउट, यूएई 7 गेंदों में जीत गई

महिला क्रिकेट के इतिहास में नेपाल की टीम ने एक अनोखा रिकार्ड बनाया है। वीमेन टीम महज आठ रन बनाकर आल आउट हो गई। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट के इतिहास में इतना कम स्कोर किसी टीम ने किया है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 4, 2022 5:24 PM IST / Updated: Jun 04 2022, 11:01 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में नेपाल की महिला टीम ने रिकार्ड बनाया है। महिला टी-20 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैच में नेपाल की महिला टीम 8 रन पर आउट हो गई। UAE की टीम ने सिर्फ 7 बॉल में मैच जीत लिया। अमीरात की माहिका गौर ने दो रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट लेने का रिकार्ड बनाया।

दरअसल, मलेशिया में टी-20 महिला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्वालिफायर मैच खेला जा रहा है। शनिवार को नेपाल और यूएई के बीच मुकाबला हुआ।  इस मैच में नेपाल की महिला टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। 

Latest Videos

नेपाल ने पहले टॉस जीतकर की बल्लेबाजी

नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम के पहले छह बल्लेबाज बिना रन बनाए ही पैवेलियन लौट गए। 20 ओवर्स वाले मैच में पूरी टीम 9.1 ओवर तक ही टिक सकी। नेपाली टीम की स्नेह महराज ने सबसे अधिक तीन रन बना सकी। उन्होंने तीन रन दस बॉल खेलते हुए बनाई। यूएई की गेंदबाज माहिका गौर ने सबसे अधिक पांच विकेट अपने नाम किए। माहिका ने दो मेडेन ओवर फेंके। पांच विकेट उन्होंने केवल दो रन देकर झटके। नेपाल की पूरी टीम 8 रन बनाकर आउट हो गई।

यूएई ने सात गेंद में मैच जीता

नेपाल टीम के बनाए 8 रनों के जवाब में जीतने के लिए यूएई को 9 रन जीत के लिए चाहिए थे। यूएई ने महज सात गेंद में ही यह मैच जीत लिया। यूएई के लिए तीर्थ सतीश ने सबसे ज्यादा नाबाद चार रन बनाए। नेपाल की तरफ से स्नेह महाराज ने सबसे ज्यादा 3 रन बनाए। क्वालिफायर मैच एक घंटे तक भी नहीं चला और महज 9.1 ओवर में ही खेल खत्म हो गया। दोनों टीम में से कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को छू नहीं सका। 

पहले भी दो बार कम स्कोर पर आउट हुई हैं टीमें

टी-20 महिला क्रिकेट में पहले भी टीमें कम स्कोर पर आउट हो चुकी हैं। दो बार पहले भी टीम छह रन पर ऑल आउट हो चुकी हैं। 2019 के 18 जून को सबसे पहले माली महिला क्रिकेट टीम सबसे कम छह रन के स्कोर पर आल आउट हुई थी। यह मैच रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में खेला गया था। माली महिला टीम के बल्लेबाज केवल एक रन ही बल्ले से बना सके जबकि पांच रन एक्स्ट्रा में मिले थे। 

नौ बल्लेबाज शून्य रन पर हो गए थे आउट

दूसरी बार यह रिकार्ड मालदीव के नाम रहा। यह बांग्लादेश व मालदीव के बीच में मैच था। बांग्लादेश ने छह रन पर मालदीव को रन आउट कर दिया था। यह मैच 5 दिसंबर 2019 में खेला गया था। यह साउथ एशियन गेम्स का इवेंट था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स में 255 रन बनाएं थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालदीव की टीम महज छह रन पर आल आउट हो गई। एक बल्लेबाज को छोड़कर सभी शून्य रन पर आउट हो गए थे। यह स्कोर महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे न्यूनतम स्कोर है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.