T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज और ब्रावो को नहीं मिली सम्मानजनक विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 157 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने विजयी लक्ष्य 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के 38वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज 8 विकेट से हरा दिया। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का मौका दिया था। निर्धारित 20 ओवरों में विंडीज टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ग्रुप-1 में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में जंग है। साउथ अफ्रीका शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। 158 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करत हुए उन्होंने पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए। मिशेल मार्श ने भी वॉर्नर का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने 181 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 53 रन जमाए। इस दौरान मार्श ने 5 चौके और 2 छक्के भी जमाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरोन फिंच कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 11 गेंदों में मात्र 9 रन बनाकर अकील हुसैन का शिकार बने। 

Latest Videos

वेस्टइंडीज पारी- 
वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 35 के स्कोर तक आते-आते टीम के तीन बल्लेबाज आउट हो गए। पहले क्रिस गेल (15 रन), फिर निकोलस पूरन (4 रन) और फिर रोस्टन चेज (शून्य) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। वेस्टइंडीड की ओर से एविन लुईस और शिमरोन हेटमायर ने कुछ संघर्ष किया। एविन ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए। वहीं हेटमायर ने 28 गेंदों में 27 रन बनाए। अपना अंतिम मैच खेल रहे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए। अंतिम ओवर्स में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जमाया। आंद्रे रसैल ने 7 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। जेसन होल्डर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों में जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पेट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एडम जंपा के खाते में 1-1 विकेट आया। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk