
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के 39वें मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हारा दिया। पहले बैटिंग करते हुए SA ने 2 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 10 रन से हारा दिया। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जीतकर भी सेमीफाइनल से बाहर हुई अफ्रीका की टीम
SA अंतिम मैच जीतक भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। अगर अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल में क्वालिफाई करना ता तो उसे ENG को 131 रनों तक रोकना था। अफ्रीका की तरफ से रैसी वान डेर डुसेन ने नाबाद 94 रन बनाए। जबकि एडेन मार्करम ने भी 52 रनों की नाबाद पारी खेली। 190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड 179/8 का स्कोर ही बना सकी और हार गई।
रोचक आंकड़े-
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 में जब-जब हुई भिड़ंत-
कुल मैच- 22
इंग्लैंड जीता- 11
साउथ अफ्रीका जीता- 9
परिणाम नहीं- 1
टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका:
कुल मैच- 5
इंग्लैंड जीता- 2
साउथ अफ्रीका जीता- 3
इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 टी20 मुकाबले:
इंग्लैंड जीता- 5
साउथ अफ्रीका जीता- 0
टीमें इस प्रकार हैं-
इंग्लैंड-
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड/डेविड विली और आदिल राशिद।
साउथ अफ्रीका-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी।