T20 World Cup 2021 IND vs SCO: जन्मदिन के दिन टॉस जीतकर विराट कोहली ने बनाया ये रोचक रिकॉर्ड

Published : Nov 05, 2021, 09:40 PM ISTUpdated : Nov 05, 2021, 09:47 PM IST
T20 World Cup 2021 IND vs SCO: जन्मदिन के दिन टॉस जीतकर विराट कोहली ने बनाया ये रोचक रिकॉर्ड

सार

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीतते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian Captain Virat Kohli) ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। विराट ने अपने जन्मदिन (5 नवंबर) के दिन दूसरी बार किसी इंटरनेशनल मैच में टॉस जीता है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में शुक्रवार को भारत और स्कॉटलैंड (India Vs Scotland) के खिलाफ मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में टीम इंडिया को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। तभी टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रह सकेगी। 

इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक रोचक रिकॉर्ड भी बनाया। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के साथ ही विराट कोहली विश्व क्रिकेट के ऐसे तीसरे क्रिकेट कप्तान बन गए जिन्होंने जन्मदिन के दिन 2 बार टॉस जीता हो। इससे पहले विराट कोहली साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में अपने जन्मदिन के दिन (5 नवंबर) टॉस जीता था।  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने जन्मदिन पर एक से अधिक टॉस जीतने वाले कप्तान: 

कप्तान - साल


विव रिचर्ड्स-  (1986, 1990)
ग्रीम स्मिथ- (2004, 2013)
विराट कोहली- (2015, 2021)

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा