T20 WC 2021, NZ vs AUS: इस ऑस्ट्रेलियन प्लेयर की खूब हुई धुलाई, 4 ओवर में दिए 60 रन

New Zealand vs Australia: New  टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया 173 रनों तक टारगेट दिया। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार पारी खेली और पहली इनिंग में 172 रन बनाए। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए यह मैच यादगार रहा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी यह मैच कभी नहीं भूल पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 60 रन दिए और 1 विकेट भी नहीं चटकाया। फाइनल मैच में जिस तरह से उनकी पिटाई हुई, इसके बाद उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।

रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand Vs Australia) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहद खराब गेंदबाजी की। उन्होंने अपने स्पेल में 15 की इकोनामी से 60 रन दिए। इस मैच में उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। इसके साथ ही वह टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2012 में 4 ओवर में 54 रन दिए थे।

Latest Videos

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब मिचेल स्टार्क कि इतनी धुलाई हुई है, इससे पहले 2014 टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दिए थे। रविवार को हुए इस मैच की बात करें तो मिचेल ने अपने पहले ओवर में 9, दूसरे ओवर में 19 रन दिए। इसके बाद तीसरे ओवर में उन्होंने सबसे ज्यादा 22 रन दिए और आखिरी ओवर में 10 रन देकर उन्होंने अपना स्पेल खत्म किया। 

वहीं, न्यूजीलैंड की पारी की बात करें, तो केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाए। जिसमें सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 28 और डेरिल मिशेल ने 11 रन बनाए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने 85 रनों की पारी खेली। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 18, नीशम ने 13, तो सीफ़र्ट ने 8 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

न्यूजीलैंड की टीम
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

ये भी पढ़ें- T20 WC 2021, Final: NZ के कप्तान Kane Williamson ने खेली तूफानी पारी, टी20 फाइनल में लगाई सबसे तेज फिफ्टी

T20 WC2021, NZ vs Aus: 4 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने गंवाया था अपना बॉडी पार्ट, आज इसके बिना भी करता है कमाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़