New Zealand vs Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 172 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 172 पहुंचाने में मदद की। इतना ही नहीं केन विलियमसन इस पूरी टी20 सीरीज में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने 33 बॉलों पर अपने 50 रन पूरे किए। अपनी पारी में उन्होंने 48 गेंदों में 85 रन बनाए। बता दें कि पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म की तलाश कर रहे विलियमसन ने बता दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट में सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है।
रविवार को दुबई इंटरनेशनल में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS New Zealand vs Australia) के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिचेल के रूप में शुरुआती झटका झेला। उन्हें 11 रन पर जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम को संभाला और शानदार पारी खेली। 85 रनों की धुआंधार पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 172 रन बनाने में कामयाब रही। ये टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है।
न्यूजीलैंड की टीम
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया की टीम
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
ये भी पढे़ं- T20 WC2021, NZ vs Aus: 4 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने गंवाया था अपना बॉडी पार्ट, आज इसके बिना भी करता है कमाल