T20 World Cup 2021: देश भक्ति के सवाल पर मोहम्मद शमी का ये जवाब सुनकर गदगद हो जाएगा हर भारतीय का दिल

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आलोचकों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर लगातार शमी को ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर टीम की हार के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

स्पोर्ट्स डेस्कः पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के एक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की हार ने फैंस को काफी निराश किया था। इस मैच में कप्तान विराट कोहली और रिषभ पंत को छोड़ सभी का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था। इस हार के बाद फैंस के सबसे ज्यादा निंशाने पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रहे हैं। इस मैच में शमी ने चार ओवर में 43 रन लुटा दिए थे, इस दौरान उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर मैच के बाद से आलोचकों के निशाने पर हैं। हद तो तब हो गई जब उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाने लगा. शमी की खेल भावना पर लगातार उंगली उठने के बाद कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर उनके बचाव में आए और उनका समर्थन किया। 

 

Latest Videos

शमी का पुराना बयान हुआ वायरल
इसी बीच मोहम्मद शमी का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर एकाएक वायरल हो गया है। इस बयान में वे अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं जो उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं। इस वीडियो में शमी कह रहे हैं कि देश को धोखा देने की बजाय वे मरना पसंद करेंगे. आज नहीं अगर मेरे मन में अभी भी देश के लिए धोखा देने का सवाल आता है तो मैं मरना पसंद करूंगा। अगर मैं झूठा हुआ, तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर शमी ने ऐसा बयान क्यूं दिया. दरअसल बात 2018 की है जब मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. शमी पर उनकी पत्नी ने मैच फिक्सिंग के अलावा घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। तब शमी ने अपना पक्ष रखते हुए मीडिया के सामने सफाई पेश की थी। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना