T20 World Cup 2021: नामीबिया ने सुपर 12 में बनाई जगह, श्रीलंका ने आसान मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया

T20 World Cup 2021: टी 20 वर्ल्ड कप का क्वालीफाइंड मैच शुक्रवार को खेला गया। यह मैच में आयरलैंड और नामीबिया के बीच खेला गया। नामीबिया ने इसमें जीत हासिल कर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2021 4:25 AM IST / Updated: Oct 22 2021, 10:52 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के क्वालीफाइंग राउंड का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। पहले मुकाबले में नामीबिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने आसान मुकाबले में नीदरलैंड को हरा दिया।

कप्तान की शानदार फिफ्टी से नामीबिया पहुंचा सुपर 12 में

नामीबिया ने शुक्रवार को क्वालीफाइंग मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से पीटकर ग्रुप ए से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 125 रन बनाए। नामीबिया के गेंदबाजों ने आयरलैंड कम रनों पर ही पारी समेटने को मजबूर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया के बल्लेबाजों ने 18.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर दूसरी जीत हासिल कर ली। इसी के साथ वह सुपर 12 में भी पहुंच गया। कैप्टन इरास्मस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। 

दूसरे मैच में श्रीलंका की आसान जीत

टी 20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को हुआ दूसरा मैच सिर्फ एक औपचारिकता भर रहा। क्योंकि श्रीलंका पहले ही सुपर 12 में पहुंच चुका है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने टिक न सकी। महज दस ओवर्स में नीदरलैंड के सभी बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। टीम सभी विकेट गंवाकर 44 रन ही बना सकी। मध्यमक्रम के बल्लेबाज कोलिन एकरमैन सबसे अधिक 11 रन बना सके। लहिरू कुमारा और वाणिदु हसरंगा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम 7.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करने में दो विकेट गंवाए। 

ये भी पढे़ं- जब स्डेटियम में खिलाड़ी को प्रपोज करने पहुंच गई थी महिला, इस तरह पाक हसीनाओं ने मैदान पर बिखेरा ग्लैमर

T20 WORLD CUP 2021: चहल की वाइफ ने टीम इंडिया की जर्सी पहनकर किया गजब डांस, Viral हुआ Video

T20 World Cup में पसीना बहा रहा ये खिलाड़ी, तो टूर्नामेंट ये बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही उनकी पत्नी

Share this article
click me!