टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरूआत होने में अभी 1 महीने का वक्त है। इससे पहले सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं। भारत, पाकिस्तान सहित 5 टीमें खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आए हैं।
T20 World Cup Teams: टी20 विश्व कप शुरू होने में 1 महीने का समय है और टीमें धड़ाधड़ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर रही हैं। सभी टीमें अपने लिए 15 बेस्ट खिलाड़ियों का चयन कर रही हैं। सुपर 12 की 8 टीमों में से कुल 7 टीमें अपने 15 प्लेयर्स के नाम की घोषणा कर चुकी हैं। इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आईपीएल में भारतीय प्लेयर्स के साथ खेल चुके हैं। अब देखना यह है कि वे टी20 विश्व कप में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। मजेदार बात यह है कि खिलाड़ियों के नाम बहुत यूनिक हैं। कई नाम भारतीय नहीं हैं लेकिन भारत में उनके मतलब निराले हैं। आइए आप भी जानें टी20 विश्व कप में भारत के चहल पहल के साथ अफ्रीका के लुंगी और ठूंठ भी मैच खेलेंगे...
8 टीमे क्वालीफाई कर चुकी हैं
टी20 विश्व कप में भारत सहित सुपर 12 की 8 टीमों में से 7 टीमों के प्लेयर्स के नाम सामने आ चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस विश्व कप के लिए सुपर 12 में 8 टीमें रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं 4 टीमें पहले राउंड के प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई करने में कामयाब रही हैं। पहले राउंड में श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसे बड़े नाम हैं।
ऐसी है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। वहीं मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर रिजर्व खिलाड़ी हैं।
ऐसी है बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद। इसके अलावा शोरफुल इस्लाम, शाक महेदी हसन, ऋषद हुसैन, सौम्य सरकार रिजर्व में है।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स। इसके अलावा तीन और खिलाड़ी रिजर्व में हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा शामिल किए गए हैं।
ये है दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, ट्रिस्टन शम्सी ठूंठ को शामिल किया गया है। जबकि रिजर्व में ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ हैं।
ये है पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, शान मसूद, हैदर अली, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, हैरिस रउफ और शाहनवाज दहानी। वहीं रिजर्व के तौर पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, मोहम्मद हैरिस, उस्मान कादिर और इफ्तिकार अहमद को चुना जा सकता है।
ये है अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी। वहीं रिजर्व में अफसर जजई, शरफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नईब को रखा गया है।
यह भी पढ़ें