T20 World Cup: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया, इन दो बांग्लादेशी गेंजबाजों ने लूटी महफिल

टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज मुकाबले में बांग्लादेश की (Bangladesh vs Netherland) टीम ने जीत के साथ विश्वकप का आगाज किया है। बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड को 9 रनों से हरा दिया है क्योंकि बांग्लादेश के दो गेंदबाजों ने नीदरलैंड की पारी ही समेट दी। 
 

Bangladesh Beat Netherland T20. टी20 विश्वकप के सुपर-12 का मुकाबला बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड खेला गया जिसमें नीदरलैंड की टीम का 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। रोमांचक हो चले मैच में 3 गेंद पर 18 रनों की दरकार थी और एक छक्का लगने के बाद दर्शकों में हलचल मच गई। हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाज और फील्डर्स ने मौके पर बढ़िया प्रदर्शन किया और नीदरलैंड को 9 रनों से हरा दिया। इस मैच में कुल तीन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसमें से 2 गेंदबाज बांग्लादेश के हैं जिनकी वजह से बांग्लादेश ने जीत के साथ विश्वकप का आगाज किया है।

बांग्लादेश ने बनाए 144 रन
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मुकाबले में माना जा रहा था कि पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 150 से ज्यादा रन बनाएगी लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वान मीकरेन ने 4 ओवर में 21 देकर 2 विकेट चटकाए जिसकी वजह से बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। बांग्लादेश की ओर से बैट्समैन आसिफ हुसैन ने 27 गेंद पर 38 रन, नाजमुल हुसैन ने 20 गेंद पर 25 रन और मोसद्दिक हुसैन ने 12 गेंद पर नाबाद 20 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं नीदरलैंड के दूसरे गेंदबाज बेस डी लीडे ने भी 2 विकेट लिए, टिम प्रिंगल के खाते में 1 विकेट गया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए।

Latest Videos

नीदरलैंड की टीम 9 रन से हारी
145 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के खिलाफ तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने 4 और 2 विकेट लेकर नीदरलैंड की पारी को तहस-नहस कर दिया। बाकी का काम सौम्या सरका ने 1 विकेट हासिल किया। नीदरलैंड की तरफ से कॉलिन ने 48 गेंद पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन कोई दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। पॉल वान ने 14 गेंद पर 24 रन और स्कॉट ने 24 गेंद पर 16 रन बनाकर कॉलिन का साथ देना चाहा लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज लगातार विकेट लेते रहे। अंत में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी और मुकाबला 9 रनों से हार गई।

मैच का टर्निंग प्वाइंट- दरलैंड के 8 बैट्समैन दहाई तक नहीं पहुंचे
नीदरलैंड के सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंचे। बाकी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। जिसकी वजह से नीदरलैंड नौ रन के अंतर से मैच हार गई। बांग्लादेश के लिए तस्कीन ने चार विकेट झटके। हसन महमूद को दो सफलता मिली। शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
 

यह भी पढ़ें

शाहिद अफरीदी से सचिन तक...पढ़ें वर्ल्ड के 12 दिग्गज क्रिकेटर्स ने विराट पारी पर क्या कुछ कहा?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी