टी20 विश्वकप 2022 के विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्वकप के खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन ने मैन ऑफ प्लेयर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
England Wins T20 World Cup. टी20 विश्वकप 2022 के विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्वकप के खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन ने मैन ऑफ प्लेयर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इंग्लैंड की टीम ने डिसिप्लीन तरीके से क्रिकेट खेलकर विश्वकप अपने नाम किया है लेकिन इस जीत के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं बाएं हाथ के फास्ट बॉल सैम करेन जिन्होंने कमाल का खेल दिखाया है।
कैसे जीत पाया इंग्लैंड
टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टॉस हुआ और यह इंग्लैंड के पाले में गया। इंग्लिश टीम के कप्तान जोश बटलर ने बिना समय गंवाए यह बताया कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। जब बाबर आजम से पूछा गया कि वे टॉस जीतते तो क्या करते, तो उन्होंने भी यही कहा कि वे भी बॉलिंग करते लेकिन टॉस पर किसी का वश नहीं है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए और इंग्लैंडल को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि इंग्लिश टीम ने इस लक्ष्य को बड़ी ही सहजता से हासिल किया और विश्वकप विजेता बनकर उभरी।
सैम ने किया शानदार काम
सैम करेन ने किया कमाल
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का मुजाहिरा किया। सैम ने फाइनल में 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए। इसमें 15 गेंदों पर पाकिस्तानी बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके। सैम करेन ने 3 विकेट भी हासिल किए। सैम करेन टी20 विश्वकप 2022 के सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने कुल 13 विकेट निकाले। यह किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी बात है। सैम करेन को प्लयेर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस मौके पर सैम ने कहा कि मैंने हमेशा स्लो गेंद के साथ वैरायटी बॉलिग की जिसका फायदा मिला।
यह भी पढ़ें