टी20 विश्वकप 2022: इंंग्लिश टीम बनी विश्वविजेता, बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर बना 'प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट'

टी20 विश्वकप 2022 के विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्वकप के खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन ने मैन ऑफ प्लेयर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 13, 2022 1:33 PM IST / Updated: Nov 13 2022, 07:04 PM IST

England Wins T20 World Cup. टी20 विश्वकप 2022 के विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्वकप के खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन ने मैन ऑफ प्लेयर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इंग्लैंड की टीम ने डिसिप्लीन तरीके से क्रिकेट खेलकर विश्वकप अपने नाम किया है लेकिन इस जीत के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं बाएं हाथ के फास्ट बॉल सैम करेन जिन्होंने कमाल का खेल दिखाया है। 

कैसे जीत पाया इंग्लैंड
टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टॉस हुआ और यह इंग्लैंड के पाले में गया। इंग्लिश टीम के कप्तान जोश बटलर ने बिना समय गंवाए यह बताया कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। जब बाबर आजम से पूछा गया कि वे टॉस जीतते तो क्या करते, तो उन्होंने भी यही कहा कि वे भी बॉलिंग करते लेकिन टॉस पर किसी का वश नहीं है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए और इंग्लैंडल को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि इंग्लिश टीम ने इस लक्ष्य को बड़ी ही सहजता से हासिल किया और विश्वकप विजेता बनकर उभरी।

Latest Videos

सैम ने किया शानदार काम 

सैम करेन ने किया कमाल
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का मुजाहिरा किया। सैम ने फाइनल में 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए। इसमें 15 गेंदों पर पाकिस्तानी बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके। सैम करेन ने 3 विकेट भी हासिल किए। सैम करेन टी20 विश्वकप 2022 के सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने कुल 13 विकेट निकाले। यह किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी बात है। सैम करेन को प्लयेर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस मौके पर सैम ने कहा कि मैंने हमेशा स्लो गेंद के साथ वैरायटी बॉलिग की जिसका फायदा मिला। 

यह भी पढ़ें

टी20 विश्वकप फाइनल: 12वें ओवर में शिफ्ट हुआ मोमेंटम, इंग्लिश गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवर में दी सिर्फ 1 बाउंड्री
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts