T20 World Cup: आईसीसी ने किए बड़े बदलाव, सेमीफाइनल-फाइनल में लागू होंगे ये नियम, जानें नये रूल्स

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) में बारिश की वजह से कई मैच नहीं हो पाए और कई देशों का गणित ही बदल गया। आईसीसी (ICC) ने अब सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नए नियम बनाए हैं। जिसमें डकवर्थ लुइस नियमों को लेकर भी बदलाव किया गया है।
 

New ICC Rules For T20 World Cup. टी20 विश्वकप 2022 में बारिश की वजह से कई मैच नहीं हो पाए और कई देशों का गणित ही बदल गया। आईसीसी ने अब सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नए नियम बनाए हैं। जिसमें डकवर्थ लुइस नियमों को लेकर भी बदलाव किया गया है। नये नियमों के तहत अब 10 ओवर का मैच होने के बाद ही डकवर्थ लुईस नियमों के आधार पर फैसला किया जाएगा। पहले यह सिर्फ 5 ओवर के बाद ही यह नियम लागू हो जाता था।

क्या हुए हैं नये बदलाव
भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में 7 ओवर के बाद बारिश हो गई और जब बारिश शुरू हुई तो डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का टार्गेट मिला लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि 10 ओवर का मैच होने के बाद ही डकवर्थ लुईस के आधार पर फैसला किया जा सकेगा। पहले यह नियम था कि 5 ओवर का मैच हुआ है तो भी डकवर्थ लुईस के तहत हार-जीत या आगे मैच होने का निर्णय कर लिया जाता था। इस बार के टी20 विश्वकप में बारिश ने कई देशों का समीकरण बदल दिया और कुछ बड़ी टीमों को बिना हारे मैच के प्वाइंट बांटने पड़े।

Latest Videos

यह बदलाव भी हुए हैं
आईसीसी के नये नियमों के अनुसार टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल में यदि एक बार टॉस हो गया तो टीम में कोई चेंज नहीं किया जा सकता है। यदि बारिश हुई और मैच को रोक दिया गया तो रिजर्व डे में वह मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर रूका था। अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाया और बारिश की भेंट चढ़ गया तो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता मान लिया जाए। यह नियम सेमीफाइनल मैच के दौरान लागू होगा।

कब होगा विश्वकप फाइनल 
टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में 10 नवंबर को शेड्यूल किया गया है। टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना निश्चित हुआ है। भारतीय समयानुसार सभी मैच दिन में 1.30 बजे से खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: भारत एक जीत के साथ सेमीफाइनल में, पाकिस्तान दो कंडीशन में ही बढ़ पाएगा आगे
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी