टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में हार का देना होगा देश को जवाब, इन 3 दिग्गजों से सीधा सवाल करेगी BCCI

टी20 विश्वकप 2022 में सेमीफाइनल की हार से न सिर्फ फैंस गुस्सा हैं बल्कि बीसीसीआई भी इस हार के बाद नाराज है। रिपोट्स की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही इस हार का रिव्यू करेगा और टीम इंडिया के कोच, कप्तान और एक सीनियर प्लेयर से सवाल-जवाब भी होगा।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 12, 2022 11:48 AM IST / Updated: Nov 12 2022, 05:22 PM IST

BCCI Review Meeting. टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार के बाद बीसीसीई ने सख्त रवैया अपनाया है। स्पोर्ट्स पोर्टल इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही बीसीसीआई इस हार पर मंथन करने के लिए रिव्यू मीटिंग करेगा। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर प्लेयर विराट कोहली से भी सवाल-जवाब होंगे।

बीसीसीआई सचिव करेंगे अध्यक्षता
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के सचिव जय शाह इस रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक मीटिंग करने वाला है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद यह मीटिंग काफी अहम है। अधिकारी की मानें तो टीम में बड़े बदलाव की जरूरत है और रिव्यू के दौरान टीम की बात भी सुनी जाएगी। इसलिए माना जा रहा है कि कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से इनपुट लिया जाएगा ताकि भविष्य के लिए टी20 की टीम की बेहतर प्लानिंग की सके।

सेलेक्शन कमेटी भी सवालों के घेरे में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई टीम के सेलेक्शन कमेटी से भी नाराज है। टीम की सेलेक्शन कमेटी के हेड पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा हैं। इस रिव्यू मीटिंग के दौरान सेलेक्शन कमेटी से भी सवाल किए जाएंगे। यह भी तय माना जा रहा है कि चेतन शर्मा को सेलेक्शन कमेटी के हेड पद से भी हटाया जा सकता हैं। अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि चेतन शर्मा मीटिंग में शामिल रहेंगे या नहीं।

इन खिलाड़ियों का टी20 करियर हो सकता है खत्म
टी20 विश्वकप की हार के बाद भारत के कुछ खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म हो सकता है। बीसीसीआई ऑफिशियल्स की मानें तो अगले 1 साल के दौरान टी20 टीम में बड़े बदलाव होंगे क्योंकि 2024 में टी20 विश्वकप वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक धीरे-धीरे टीम से बाहर होंगे। अधिकारी का कहना है कि वे एक खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी टीम के बारे में सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें

T20 WC Final: इंग्लैंड की टीम में 11 नंबर तक बैटिंग, पाकिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास पेसर्स, जानें प्लेइंग XI
 

Share this article
click me!