टी20 विश्व कप की टीम: विराट की कप्तानी में खेलने वाले 6 खिलाड़ी बाहर, रोहित की टीम में 5 खिलाड़ियों को मौका

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विश्व कप 2021 विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेला गया था जबकि विश्व कप 2022 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेला जाएगा। ऐसे में यह भी जान लीजिए कि दोनों कप्तानों की टीम में कितना अंतर है।

Manoj Kumar | Published : Sep 13, 2022 10:19 AM IST / Updated: Sep 13 2022, 04:00 PM IST

T20 World Cup Team India. टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। एक्सपीरियंस और यूथ के कांबिनेशन वाली टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछला टी20 विश्व कप खेल चुके हैं। तब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम विश्व कप में पाकिस्तान से हार गई थी और सफर खत्म हो गया था। इस बार टीम का कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। इसलिए चयनकर्ताओं विराट कोहली से बिल्कुल अलग टीम रोहित शर्मा को सौंपी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पिछले विश्व कप में शामिल रहे 6 खिलाड़ियों को इस बार मौका नहीं दिया गया है। जबकि पिछले विश्व कप से बाहर रहे 5 खिलाड़ी रोहित शर्मा की टीम में शामिल किए गए हैं। आइए जानते हैं कौन 6 खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाए और कौन से 5 खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं...

विराट की टीम से 6 खिलाड़ी बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में से 6 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। इनमें से रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें चोट की वजह से रूल आउट किया गया है। जबकि ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का चयन नहीं किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को स्टैंड बाई में रखा गया है और उनके खेलने की संभावना न के बराबर ही है। टी20 विश्व कप 2021 के कुछ मैच में खासकर पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया था। 

Latest Videos

रोहित शर्मा की टीम में 5 खिलाड़ी शामिल
विराट कोहली की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2021 की टीम में से 6 खिलाड़ी हटाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में 5 नए चेहरों को जगह दी गई है। इनमें रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। साथ ही दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और दिनेश कार्तिक को टीम में लिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज आवेश खान को चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया। जबकि रवि बिश्नोई को रिजर्व में रखा गया है। 

किसका सपना सच हुआ
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ड्रीम्स डू कम ट्रू यानी सपने सच होते हैं। दिनेश कार्तिक पिछले साल से ही फार्म में है और वे अंतिम ओवर्स में शानदार बैटिंग कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक हर हाल में टी20 विश्व कप का हिस्सा होना चाहते थे। उनके चयन के बाद फैंस भी काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें वर्ल्ड कप में कार्तिक का कमाल देखने को मिलेगा। 

यह है वर्ल्ड कप 2022 की टीम
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। वहीं मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को रिजर्व में रखा गया है। 

यह भी पढ़ें

टी20 विश्व कप टीम: ईशान किशन से लेकर संजू सैमसन तक...इन 5 वंडर्स के साथ हो गया ब्लंडर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma