एशिया कप में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है। इसे जीतने के लिए टीम इंडिया का चयन भी कर लिया गया है। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी पीछे छूट गए हैं, जिनमें ईशान किशन हों, संजू सैमसन या फिर शुभमन गिल हैं।
T20 World Cup Team India. एशिया कप में सामने वाले टीम के खिलाफ जूझने का जब्जा, टी20 क्रिकेट में ओवर दर ओवर आगे बढ़ने की होड़, सटीक रणनीति और साहसिक पारियां, यह सब टीम इंडिया से नदारत दिखीं। यही कारण था कि भारत ऐसे नजदीकी मौके पर पिछड़ गया, जहां वे अक्सर विपक्षी को चौंका कर जीत जाते थे। अब एशिया कप से भी बड़ा इवेंट यानी टी20 विश्व कप शुरू होने वाला है। इसके लिए टीम इंडिया का चयन भी कर लिया गया। बदलाव और मौके की बात करें तो चोटिल जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी के सिवा पूरी की पूरी टीम वही है, जो अभी एशिया कप में खेल रहे थे। क्रिकेट फैंस का मानना है कि कम से कम 5 ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें विश्व कप में शामिल करना चाहिए। आप भी जानें कौन-कौन हैं टी20 क्रिकेट के सुपर वंडर्स...
संजू सैमसन: टीम में शामिल किए गए ऋषभ पंत की फार्म को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि उन्हें आराम देकर संजू सैमसन जैसे तूफानी बैट्समैन को मौका दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हो सका। संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया है। आईपीएल 2022 में संजू ने 458 रन बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ 42 गेंद पर 77 रन उनकी बेस्ट पारी है। स्ट्राइक रेट 150 के उपर है और शानदार कीपिंग और फील्डिंग भी करते हैं।
शुभमन गिल: आईपीएल 2022 में शानदार बैटिंग करने वाले शुभमन गिल को हाल ही में संपन्न जिम्बाबवे दौरे के लिए चुना गया था। इस दौरे पर पारी का आगाज करते हुए गिल ने शानदार रन बनाए और टीम के विजेता खिलाड़ी बनकर उभरे। इस समय भी वे इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। शुभमन गिल न सिर्फ ओपनिंग बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी शानदार खेल सकते हैं और फील्डिंग भी बेहद चुस्त है।
ईशान किशन: ईशान किशन भी जिम्बाबवे दौरे पर गए थे और टीम के लिए शानदार काम किया। इससे पहले आईपीएल 2022 सीजन में ईशान किशन ने 418 रन बनाए थे। वे अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। इस स्टाइलिश खिलाड़ी को टीम में न चुने जाने से उनके फैंस काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास भी निकाल रहे हैं। ईशान किशन को 2021 के वर्ल्ड कप में चुना गया था कि सिर्फ 1 मैच ही खेलने का मौका मिला। माना जा रहा था कि वे इस विश्व कप टीम में शामिल किए जाएंगे।
कुलदीप यादव: टी20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें वेटरन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है। तीसरे स्पिनर की भूमिका में रवि विश्नोई को स्टैंड बाई में रखा गया है लेकिन उन्हें मौका मिलेगा ही, यह मुश्किल दिख रहा है। वहीं कुलदीप यादव शानदार फार्म में हैं और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उन्होंने शानदार खेल का मुजाहिरा किया। सीरीज में कुल 21 विकेट लेने वाले इस चाइनामैन को इग्नोर करना टीम के लिए भारी पड़ सकता है।
चाहर और मो. शमी: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को स्टैंड बाई में रखा गया है और उनकी जरूरत तभी पड़ेगी जब कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेगा। इन दोनों के पास स्विंग गेंदबाजी का अच्छा हथियार है। दीपक चाहर शुरूआती विकेट चटकाने में माहि हैं तो वहीं मोहम्मद शमी बल्लेबाजी पार्टनरशिप तोड़ने में माहिर हैं। सोशल मीडिया पर शमी और सैमसन ट्रेंड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें