T20 World Cup: विराट कोहली ने नो बॉल मांगा, शाकिब उल हसन बार-बार गले पड़ते रहे, पाकिस्तानी फैंस विवाद में कूदे

Published : Nov 02, 2022, 04:46 PM IST
T20 World Cup: विराट कोहली ने नो बॉल मांगा, शाकिब उल हसन बार-बार गले पड़ते रहे, पाकिस्तानी फैंस विवाद में कूदे

सार

टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली का प्रचंड फॉर्म जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट ने एक बार फिर पाकिस्तान की तरह ही नो बॉल की मांग कर डाली जिसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब उल हसन उनसे कई बार जाकर गले मिले। वहीं विराट कहते रहे ठीक है भाई, ठीक है भाई।  

Virat Kohli No Ball Matter. टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली का प्रचंड फॉर्म जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट ने एक बार फिर पाकिस्तान की तरह ही नो बॉल की मांग कर डाली जिसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब उल हसन उनसे कई बार जाकर गले मिले। वहीं विराट कहते रहे ठीक है भाई, ठीक है भाई। हालांकि अब इसमें पाकिस्तानी फैंस भी कूद पड़े हैं और सोशल मीडिया पर विराट को तरह-तरह की उपमाएं दे रहे हैं। वहीं विराट कोहली के नो बॉल मांगने पर शाकिब उल हसन मुस्कुराते नजर आए और उन्होंने विराट को गले लगाकर इसके लिए बधाई भी दी। वहीं विराट भी मैत्रीपूर्ण अंदाज में बांग्लादेशी कप्तान को समझाते दिखे।

कैसी बॉल थी वह 
टी20 विश्वकप में भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में भारतीय बैट्समैन विराट कोहली ने फिर से हाफ सेंचुरी जड़ी है। मैच के 18वें ओवर में जब एक गेंद उनके सिर के उपर से गई तो उन्होंने अंपायर की ओर इशारा किया जिसके बाद अंपायर ने उसे वाइड बॉल करार दिया। इसी ओवर की अंतिम बॉल फिर से कमर की उंचाई से ज्यादा आई तो विराट ने नो बॉल की मांग कर डाली जिसके बाद अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। हालांकि तब तक गेंदबाज बॉलिंग खत्म करके जा रहे थे लेकिन अंपायर के इशारे के बाद उन्हें वापस गेंद डालनी पड़ी। इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन, विराट कोहली के गले पड़ गए और हंसते हुए उन्हें गले लगा लिया। विराट उनसे छूटने की कोशिश करते रहे लेकिन बांग्लादेशी कप्तान उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं थे। दोनों के बीच दोस्ताना अंदाज में काफी बातचीत भी हुई।

पाकिस्तानी फैंस को याद आया अपना मैच
विराट कोहली के नो बॉल मांगने के बाद पाकिस्तानी फैंस का जख्म फिर उभर आया और उन्हें विराट की वह पारी भी याद आ गई जब विराट ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी। भारतीय पारी खत्म होने के बाद पाकिस्तानी फैन ने सोशल मीडिया पर नो बॉल को लेकर विराट कोहली को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। पाकिस्तान के एक यूजर ने लिखा कि भाई एक बार फिर खुद ही अंपायर बन गए। वहीं दूसरे यूजर ने ट्विटर पर विराट को अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब दे डाला। यह अलग बात है कि विराट कोहली ने नियमों के तहत ही नो बॉल की डिमांड की लेकिन यह बात पाकिस्तान को रास नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने विराट, इस श्रीलंकाई दिग्गज से निकले आगे
 

PREV

Recommended Stories

एक रन भी नहीं बना पाए IPL के सबसे महंगे प्लेयर, एडिलेड टेस्ट में कैमरून ग्रीन फ्लॉप
IPL 2026 Mini Auction: देखें नीलामी में बिकी पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट और कौन रहे अनसोल्ड?