टी20 विश्वकप की जीत को 15 साल हो गए और देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस का कहना है कि अब तो कप आना ही चाहिए। लेकिन क्रिकेट को बारीकी से समझने वाले कई पूर्व दिग्गज यह कह रहे हैं कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल तक पहुंचने के चांसेस केवले 30 प्रतिशत ही हैं।
Chances For Team India In World Cup. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कुछ दिन पहले पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम को एशिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया था और अब विश्वकप विजेता टीम के दिग्गज कपिल देव ने बयान दिया है कि टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाएगी। दिग्गज का मानना है कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस केवल 30 प्रतिशत हैं। टीम किसी तरह से सेमीफाइनल में पहुंच भी गई तो वह खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाएगी। उन्होंने भारत के ग्रुप में शामिल अन्य टीमों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई है।
कपिल देव की भविष्यवाणी
टीम इंडिया ने पहली बार 1983 में वनडे विश्वकप जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने टी20 विश्वकप को लेकर बड़ी बात कही है। कपिद देव का मानना है कि टीम इंडिया विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंचे इसके चांसेस केवल 30 प्रतिशत ही हैं। लखनऊ के एक कार्यक्रम में कपिल देव ने कहा कि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से और साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश के साथ भी मैच होने हैं। इसके अलावा क्वालीफाइंग राउंड में टॉप टीमों के साथ भी मुकाबले होने हैं। ऐसे में भारत की राह काफ मुश्किल भरी है।
दबाव का पड़ता है असर
कपिल देव ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए दबाव में आने से खेल पर असर होता है। ऐसे में दबाव या तनाव नहीं लेना चाहिए। खेल का लुत्फ लेते हुए अगर उसे खेला जाएगा तो दबाव नहीं आएगा। उन्होंने का कहा कि किसी भी फॉर्मेट में टीम में ऑलराउंडर का होनो बेहद जरूरी है। अभी टीम में केवल हार्दिक पंड्या यह रोल निभा रहे हैं जबकि इससे पहले रविंद्र जडेजा ये काम बेहतरीन ढंग से कर रहे थे।
सूर्यकुमार यादव के बारे में क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा कि जब वे आए थे तो ऐसा नहीं लगता था कि इतना कौशल होगा लेकिन वे लगातार टीम में अपनी जगह पक्की करते गए। इस समय तो सूर्यकुमार यादव के बिना टीम की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। कपिल देव ने कहा कि टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।
क्या शमी हैं सही विकल्प
कपिल देव से जब पूछा गया कि जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में सही शामिल किया गया है तो उन्होंने कहा कि जब कप्तान और टीम मैनेजमेंट को यह सही लगता है तो हम इस पर शक क्यों करें।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup: सुपर-12 में कौन पहुंचेगा इन मैचों से हो जाएगा साफ, जानें कब और कहां देखें यह मुकाबले