एक्सपेरिमेंट का समय खत्म, अब T20 World Cup के लिए अपने बेस्ट प्लेइंग 11 उतारेगी भारतीय टीम

Published : Jul 06, 2022, 03:03 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 03:04 PM IST
एक्सपेरिमेंट का समय खत्म, अब T20 World Cup के लिए अपने बेस्ट प्लेइंग 11 उतारेगी भारतीय टीम

सार

भारत और इंग्लैंड को गुरुवार, 7 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से यह एक बहुत महत्वपूर्ण सीरीज होने वाली है।

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 7 जुलाई से भारत और इंग्लैंड एक साथ t20 सीरीज में टकराने वाले हैं। 3 मैचों की यह t20 सीरीज वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से बहुत अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसी साल t20 वर्ल्ड कप होने वाला है। ऐसे में भारत का एक्सपेरिमेंट करने का दौर अब खत्म हो चुका है। भारत को अपने प्लेइंग इलेवन और 15 सदस्य टीम पर गहन चिंतन करने की जरूरत है। ऐसे में देखना यह होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है।

पहले टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी 
रोहित शर्मा जो कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शामिल नहीं हुए थे। कहा जा रहा है कि ग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच मैं उनके शामिल होने की उम्मीद 50-50 है। वहीं, पहले t20 मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा ,श्रेयस अय्यर  और ऋषभ पंत सहित टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं होंगे।

युवा खिलाड़ियों पर लगेगा दांव 
t20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन और ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। यह खिलाड़ी भारतीय टीम को बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप दे सकते हैं। वहीं, दीपक हुडा जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी उन्हें भी टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 47 बॉलों में शतक जड़ा था। इसके अलावा टीम में राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं देखना यह होगा कि सूर्यकुमार यादव चोट के बाद इस मैच में वापसी करते हैं या नहीं। रोहित अगर ये मैच नहीं खेले, तो हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर 
भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाजों की बात की जाए तो तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच में जगह मिल सकती है। वह अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 15 मैच खेलेगी भारत
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को 15 t20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच ,वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से 7 अगस्त तक 5 टी20 मैच, एशिया कप के दौरान अगस्त से सितंबर के बीच लगभग 5 टेस्ट मैच और सितंबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ ये हो सकती हैं भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादवदीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (wk), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

ये भी देखें : MS Dhoni Birthday: माही के जन्मदिन से पहले यहां लगा धोनी का 41 फीट ऊंचा कटआउट, फैंस ने ऐसे किया सलाम

धोनी से गांव की इन लड़कियों ने की फोटो की गुजारिश तो खुद को रोक नहीं पाए माही, 6 Photo में देखें देसी अंदाज

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड