T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 21 गेंद पहले 7 विकेट से हराया, ऑलराउंडर स्टोइनिश चमके

टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम को हरा दिया है। यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उनकी टीम पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 रन ही बना सकी थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 17वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
 

Australia Beat Sri Lanka. टी20 विश्वकप के सुपर 12 मुकाबले में पहले की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका को कायदे से शिकस्त दी है। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मुकाबला सिर्फ 16.3 ओवर में जीतकर बाकी टीमों को संदेश दे दिया है कि चैंपियन बनने के लिए ऐसा खेलना पड़ता है। मैच के हीरो मार्कस स्टोइनिश रहे जिन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली।

श्रीलंका ने बनाए 157 रन
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के मैच में पहले श्रीलंका ने बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। इसमें ओपनर पथुम निसांका ने 45 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। जबकि चरिथ असलंका ने सिर्फ 25 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए। इनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 23 गेंद पर 26 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को 157 रनों तक पहुंचाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 23 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि एस्टन ऑगर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Latest Videos

कैसे जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई तो सबकी नजर सिर्फ ओपनर्स पर थी लेकिन असली खेल कप्तान एरॉन फिंच और स्टोइनिश ने किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिशन ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 18 गेंद पर नाबाद 59 रन बना डाले। वहीं कप्तान फिंच ने धीमी मगर जरूरत भरी पारी खेली और 42 गेंद पर 31 रन पर नाबाद रहे। बीच में पहुंचे ग्लेन मैक्सवेल ने भी कमाल किया और 12 गेंद पर 23 रन बना डाले। श्रीलंका के बॉलर धनंजय डिसिल्वा ने 2.1 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि करुणारत्ने ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। महेश दीक्षाना ने सबसे बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें

जब जोश में डूबा पाकिस्तानी फैन फहराया उल्टा झंडा, बगल वाले ने सही किया, इंडियंस बोले-'इन्हें कश्मीर चाहिए'

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh