T20 World Cup के 5 अनब्रेकेबल रिकॉर्ड्स: कौन मार पाएगा क्रिस गेल से ज्यादा छक्के, युवी-विराट के भी हैं करिश्मे

टी20 विश्वकप (T20 World Cup) का रोमांचक सफर शुरू हो चुका है और एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों के कारनामे सामने आ रहे हैं। लेकिन टी20 विश्वकप में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ पाना नामुमकिन नहीं तो बेहद मुश्किल है।
 

T20 World Cup Unbreakable Records. टी20 विश्वकप में अभी तो दो बड़े उलटफेर हो चुके हैं और कुछ बड़े सरप्राइज आने अभी बाकी हैं। नामिबिया ने श्रीलंका को हराया तो स्कॉटलैंड ने दो बार की विश्वविजेता वेस्टइंडीज को मात दे दी। हालांकि अभी तो यह शुरूआत भर है और पूरा विश्वकप सामने पड़ा है जिसमें कई सारे सरप्राइज देखने को मिलेंगे। कुछ चमत्कारी पारियां भी देखने को मिलेंगी और कुछ बड़े सेटबैक भी सामने आएंगे। इनके बावजूद अभी तक खेले गए कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ना अगर असंभव नहीं तो बेहद मुश्किल है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 अब्रेकेबल रिकॉर्ड्स के बारे में...

क्रिस गेल के छक्कों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के सदाबहार प्लेयर क्रिस गेल जब भी मैदान पर होते हैं तो दर्शकों गगनचुंबी छ्क्के जरूर देखने को मिलते हैं। टी20 विश्वकप में भी गेल का बल्ला आग उगलता रहा है और यही कारण है कि गेल के नाम कुल 63 छक्के हैं। जबकि उनके पीछे दूसरे नंबर भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह हैं जिन्होंने कुल 33 छक्के जड़े हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर हैं जिन्होंने 31-31 छक्के जड़े हैं और उनके पास मौका है कि वे गेल के करीब तक पहुंच जाएं। दोनों प्लेयर्स को 5-5 मैच खेलने हैं और इसके बाद टीमें आगे बढ़ती हैं तो वे 7 मैच तक खेल सकते हैं और इतने में 32 छक्के मारना बेहद मुश्किल है।

Latest Videos

किसके कितने छक्के

विराट कोहली का औसत
टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना खासा मुश्किल होगा। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में विराट ने 76.82 के औसत के कुल 845 रन बनाए हैं। विश्वकप के मैचों में विराट के नाम 10 हाफ सेंचुरी हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में शामिल कोई भी प्लेयर उनके आसपास भी नहीं है। विराट के बाद इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन माइकल हसी का नाम है जो क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं जबकि उनका और करीब 55 रन का रहा है। विराट अभी भी टीम का हिस्सा हैं और बेजोड़ फॉर्म में भी हैं। इसलिए उनका यह रिकॉर्ड फिलहाल उन्हीं के नाम रहने वाला है।

सबसे ज्यादा औसत 

युवराज सिंह की फास्टेस्ट फिफ्टी
2007 में टी20 विश्वकप के पहले सीजन की विजेता टीम इंडिया में युवराज सिंह का बल्ला सिर्फ बोला ही नहीं था बल्कि गरजा था। वे दुनिया के पहले और इकलौते बैट्समैन हैं जिन्होंने महज 12 गेंद पर 50 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया था। उस मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी युवी के नाम है, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। उस मैच में आउट होने से पहले युवराज सिंह ने 16 गेंद पर 58 रन ठोंक दिए थे, यह रिकॉर्ड भी अभी तक बना हुआ है। घरेलू सीरीज में क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 12 गेंद पर फिफ्टी जड़ी है लेकिन विश्वकप के बड़े मंच पर यह कारनामा कोई नहीं दोहरा पाया है।

फास्टेस्ट फिफ्टी

172 रनों से जीत का रिकॉर्ड
2007 के टी20 विश्वकप में ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और केन्या के बीच मैच खेला गया जिसमें श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने गदर मचा दिया। तब श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 260 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने केन्या को महज 88 रनों पर ऑउट कर दिया। यह मुकाबला श्रीलंका ने 172 रनों से जीत लिया है। यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसके आसपास कोई पहुंच तक नहीं पाया है। स्कॉटलैंड दो बाद 130 रनों के मार्जिन से हार चुकी है। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 116 रनों से हराया है।

बड़ी मार्जिन का रिकॉर्ड

229 रनों का सफलतापूर्वक पीछा
टी20 विश्वकप में 200 प्लस रनों का पीछा करना इतना मुश्किल है कि 15 साल के इतिहास में यह सिर्फ 2 बार ही संभव हो पाया है। सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 229 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया। उस मैच में जो रूट ने 44 गेंद पर 83 रन और जेसर रॉय ने 16 गेंद पर 43 रनों की बड़ी पारियां खेली थी। ऐसे में यह रिकॉर्ड टूट पाएगा ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है।

सबसे बड़ा रन चेस

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप में रनों की सुनामी ला सकते हैं ये 5 विस्फोटक बल्लेबाज, जानें इसमें कौन-कौन शामिल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News