क्या थी विनर बनने के लिए इंग्लैंड की फिलॉसफी, बटलर ने कैसे बदल दिया टीम का अप्रोच? जानें चैंपियंस का सीक्रेट

विश्व क्रिकेट को टी20 के नये चैंपियन के तौर पर इंग्लैंड की टीम मिल गई है। इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बन चुकी है जिनके पास वनडे विश्वकप के अलावा दो बार टी20 विश्वकप जीतने का रिकॉर्ड है। आखिर यह सब कैसे संभव हुआ?
 

Manoj Kumar | Published : Nov 14, 2022 7:54 AM IST

England Cricket Team Secret. विश्व क्रिकेट को टी20 के नये चैंपियन के तौर पर इंग्लैंड की टीम मिल गई है। इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बन चुकी है जिनके पास वनडे विश्वकप के अलावा दो बार टी20 विश्वकप जीतने का रिकॉर्ड है। आखिर यह सब कैसे संभव हुआ? मोर्गन के कप्तानी से हटने बाद जोश बटलर को टीम की कमान सौंपी गई और बीते कुछ महीनों में बटलर ने टीम के सोचने का तरीका ही बदल दिया। टी20 विश्वकप जीतने के बाद बटलर ने इस रहस्य के बारे में भी बात की है। बटलर का कहना है कि टीम के एप्रोच में बहुत बदलाव आया है, जिसकी वजह से हम विश्व चैंपियन बने हैं।

तीन विश्वकप टाइटल जीतने वाली टीम 
इंग्लैंड दुनिया की पहली टीम है जिनके खजाने में एक नहीं बल्कि तीन विश्वकप खिताब हैं। इंग्लैंड की टीम वनडे विश्वकप जीत चुकी है। इसके अलावा 2010 और 2022 में टी20 विश्वकप भी टीम ने जीतकर दुनिया भर की टीमों को हैरत में डाल दिया है। दो दशक पहले तक यह कहा जाता था कि इंग्लैंड में क्रिकेट का जन्म हुआ लेकिन उनके पास विश्वकप का खिताब नहीं है। शायद यही बात इंग्लिश क्रिकेटर्स को दिल पर लगी और 1 दशक में टीम ने 3 विश्वकप खिताब जीतकर यह जुमला कहने वालों का करारा जवाब दिया है। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोश बटलर इस जीत के लिए टीम के खिलाड़ियों और उनके विश्वास को तरजीह देते हैं। 

6 वर्षों में इंग्लैंड का सफर कैसा रहा
बीते 6 वर्षों का ही आंकलन किया जाए यह टीम सफेद गेंद के खेल में टॉप पर रही है। इयान मोर्गन की कप्तानी में 2016 के टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने की बात हो या फिर 2019 में वनडे विश्वकप जीतने का कारनामा, यह टीम लगातार टॉप क्रिकेट खेल रही है। पिछले टी20 विश्वकप में जोश बटलर की यह टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और इस बार फाइनल जीतकर टी20 विश्वकप का दूसरा खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया है, वह दुनिया की हर टीम के लिए नजीर है।

क्या रही इंग्लैंड की फिलॉसफी
इंग्लैंड के विश्व चैंपियन बनने का रहस्य क्या है। यह जानना भी जरूरी है क्योंकि यह टीम किसी समय सुरक्षात्मक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती थी लेकिन आज यह अटैकिंग क्रिकेट खेलती है। बटलर ने भी कहा कि टीम के एप्रोच में भारी बदलाव आया है। अब हम फ्रंट फुट आक्रामक खेल खेलते हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बड़े हिट लगाने की फिलॉसफी टीम के काम आई है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत के पास अच्छी बैटिंग लाइनअप है तो पाकिस्तान की गेंदबाजी में दम है। लेकिन इंग्लैंड की टीम में अच्छे बल्लेबाज, शानदार गेंदबाज, बेहतरीन ऑलराउंडर्स और नायाब फील्डर्स हैं, जो उन्हें कंपलीट टीम बनाते हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड विश्व चैंपियन बन सकी है।

यह भी पढ़ें

टी20 विश्वकप 2022: इंंग्लिश टीम बनी विश्वविजेता, बाएं हाथ का ये ऑलराउंडर बना 'प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट'
 

Share this article
click me!