CAA के सपोर्ट में आए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, बोले 'अब इसे लागू करने की बारी'

एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि "मैं भारत के लिए तब से खेल रहा हूं, जब 18 साल का था। मेरी टीम में हर तरह के लोग थे, अलग-अलग जाति, अलग धर्म। जरा सोचिए भारत सरकार ने इस बारे में जरूर सोचा होगा। अब इसे लागू करने की बारी है

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 3:00 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने नागरिकता कानून का समर्थन किया है। रवि शास्त्री ने कहा है कि लोगों को इस बारे में संयम के साथ सोचना चाहिए। अगर सरकार ने कानून बनाया है तो जरूर इसके बारे में कुछ न कुछ तो सोचा ही होगा। रवि शास्त्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब देश इस कानून को लेकर दो हिस्सों में बंटा हुआ है। लोगों के बीच इस कानून को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं और हर वर्ग के लोग अलग-अलग कारणों से इस कानून का विरोध और समर्थन कर रहे हैं। इनमें से कई लोगों के तर्क का नागरिकता कानून से कोई संबंध भी नहीं है। इन सब के बीच सबसे बड़ी चिंता का विषय लगातार हो रही हिंसा है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। 

एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि "मैं भारत के लिए तब से खेल रहा हूं, जब 18 साल का था। मेरी टीम में हर तरह के लोग थे, अलग-अलग जाति, अलग धर्म। जरा सोचिए भारत सरकार ने इस बारे में जरूर सोचा होगा। अब इसे लागू करने की बारी है, जब सरकार को कुछ बदलाव करने की जरूरत है।' जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोगों को यह डर सता रहा है कि इससे उन्हें भारतीय और गैर-भारतीय बना दिया जाएगा तो उन्होंने कहा, 'मैंने गहराई से इसे नहीं पढ़ा है, लेकिन वही कह रहा हूं जो मुझे लगता है। भारतीयों को संयम के साथ सोचना चाहिए, हर किसी के लिए फायदा है।"

Latest Videos

गौरतलब है कि पिछले एक महीने से पूरे देश में CAA के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। इनमें से कई प्रदर्शन हिंसक भी रहे हैं, जिसमें शामिल लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। उत्तर प्रदेश में सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ वसूली भी शुरू कर दी है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के हाथ में जादू था, फर्श पर पड़ी 7 कंपनियों को उन्होंने पहुंचाया बुलंदियों पर...
पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?
थोड़ा तो शर्म कर लेते! 5 लाख सैलरी पाने वाले बेटों ने 90 वर्षीय मां को अकेला छोड़ा
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया