टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से बाहर हो गई है। रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों अफगानिस्तान की हार ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क- टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सफर समाप्त हो गया है। रविवार को न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान (New Zealand Vs Afghanistan) मैच के परिणाम से टीम इंडिया का बाहर होना तय हो गया। अगर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती उसी सूरत में टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस में बनी रहती। अब टीम इंडिया के लिए सोमवार को नामीबिया के खिलाफ मैच केवल औपचारिकता भर रह गया है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी टीम इंडिया को कोई फायदा नहीं होगा। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें 2 में टीम को जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार मिली थी। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट हराया था। तीसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से और चौथे मैच में स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हराया था।
अफगानिस्तान ने आसानी से डाल दिए हथियार
न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने आसानी से हथियार डाल दिए। टीम निर्धारित 20 ओवरों में केवल 124 रन ही बना सकी। नजीबुल्लाह जादरान को छोड़ दिया जाए तो कोई
भी अफगानी बल्लबाजी मैच में असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो सका। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट 8 के स्कोर पर मोहम्मद शहजाद (4 रन) के रूप में गिरा। टीम के खाते में चार
रन जुड़े ही थे कि 12 के स्कोर पर हजरतुल्लाह जजई (2 रन) के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके बाद 19 के स्कोर पर रहमतुल्लाह गुरबाज 6 रन बनाकर चलते बने। गुलबदीन नैब 15 रन बनाकर ईश
सोढ़ी का शिकार बने। कप्तान मोहम्मद नबी केवल 14 रन ही बना सके। इसके अलावा करीम जनत 2, राशिद खान 3 रन बनाकर आउट हुए। मुजीब उर रहमान शून्य पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड टीम ने 18.1
ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
अकेले नजीबुल्लाह जादरान ने किया संघर्ष
अफगानिस्तान की ओर से नजीबुल्लाह जादरान ने अच्छा संघर्ष किया। उन्होंने 48 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली। 152 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 3
छक्के जमाए। इस मैच में अगर नजीबुल्लाह को दूसरे छोर से उचित सहयोग मिल जाता तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। अफगानिस्तान टीम बड़े टूर्नामेंट के बड़े मैच का दबाव नहीं झेल सकी
और अहम मौके पर आकर बिखर गई। अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान के रूप में तीन विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं अगर बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर किया होता तो इन
गेंदबाजों के पास संघर्ष करने के लिए कुछ मौका होता।