युजवेंद्र चहल का रोमांटिक अंदाज: वाइफ धनश्री के साथ 'लैला' गाने पर धमाकेदार डांस, रोमांस का ये वीडियो वायरल

Published : Sep 15, 2022, 04:25 PM IST
युजवेंद्र चहल का रोमांटिक अंदाज: वाइफ धनश्री के साथ 'लैला' गाने पर धमाकेदार डांस, रोमांस का ये वीडियो वायरल

सार

एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree) के बीच खटपट की खबरें चर्चा में थी। हालांकि बाद में दोनों ने इस बात का पुरजोर खंडन किया और अपनी केमिस्ट्री भी दुनिया को बताई।   

Yuzvendra Chahal Latest Video. एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए युजवेंद्र चहल की खुशियां सातवें आसमान पर हैं। युजी ने वाइफ धनश्री के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस रोमांटिक वीडियो में दोनों की जोड़ी गदर मचा रही है। जिस गाने पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं, वह गाना भी कम लाजवाब नहीं है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया रील
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वायरल इंस्टाग्राम रील गीत 'लैला' गाने का इस्तेमाल किया है। साथ ही अपनी और वाइफ धनश्री की जुगलबंदी को शानदार वीडियो क्लिप के साथ साझा किया है। इसमें दोनों को एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वे समुद्र तट पर घूम रहे हैं। एक साथ डांस कर रहे हैं जमकर मस्ती भी कर रहे हैं। वीडियो में चहल थोड़े शर्मीले दिखने की भी कोशिश कर रहे हैं। चहल ने जो रील शेयर किया है, उसका कैप्शन है- सबसे मजबूत महिला मेरी ताकत है। चहल के इस वीडियो रील को खूब पसंद किया जा रहा है।

विश्व कप से पहले दिखाया रोमांस
विश्व कप से पहले युजवेंद्र चहल ने अपनी वाइफ के साथ प्यर दिखाने का मौका नहीं छोड़ पाए। हाल ही में उनकी पत्नी धनश्री ने घुटने की सर्जरी कराई। दरअसल, वे एक रील की शूटिंग करते समय चोटिल हो गई थीं, जिसकी वजह से यह सर्जरी करानी पड़ी है। फैंस का कहना है कि उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएं और चहल के साथ मिलकर उनका उत्साहवर्धन करें। धनश्री पहले भी युजवेंद्र चहल को चीयर करने के लिए स्टेडियम में पहुंचती रही हैं। 

यह भी पढ़ें

टी20 विश्व कप: ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं...भारत-पाक मैच से 40 दिन पहले बिक गए सारे टिकट, ICC ने दिया यह ऑप्शन

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?