ICC ODI World Cup 2023 में फिर हैरान करेगा इंग्लैंड, टीम इंडिया को फेवरेट बताना कोरी बकवास- माइकल वॉन

इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने 2023 के वनडे विश्वकप को लेकर भविष्यवाणी की है। वॉन का कहना है कि इंग्लैंड की टीम 2023 के विश्वकप में भी हैरान करेगी और यह टीम विश्व चैंपियन बनेगी। वॉन ने भारत को फेवरेट बताने की बात को भी बकवास करार दिया है।
 

ICC ODI World Cup 2013. टी20 विश्वकप में चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम सातवें आसमान पर है और टीम के पूर्व खिलाड़ी बेहद गदगद हैं। यही कारण है कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने नया दावा किया है और कहा कि- 2023 के वनडे विश्वकप में भी इंग्लैंड की टीम दुनिया को हैरान करेगी। वॉन ने यह भी कहा है कि 2023 के वनडे विश्वकप के लिए भारत को फेवरेट कहना पूरी तरह से बकवास है और यह टीम चैंपियन नहीं बनने जा रही है। इंग्लैंड की टीम को वॉन ने फिर से 2023 का चैंपियन माना है।

माइकल वॉन ने क्या कहा
इंग्लिश टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने द डेली टेलीग्राफ में लिखा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अगला टार्गेट भारत में होने वाला वनडे विश्वकप होगा। वॉन ने दावा कि इंग्लिश टीम के पास विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं जो भारतीय पिचों पर तहलका मचा देंगे। यही कारण है कि इंग्लैंड को फेवरेट माना जाना चाहिए न कि भारतीय टीम को फेरवेट कहें। वॉन ने दावा कि टी20 विश्वकप 2022 की तरह इंग्लैंड की टीम वनडे विश्वकप में भी हैरान करने वाल परफार्मेंस करेगी और अगले कुछ सालों तक इस टीम से पार पाना मुश्किल होगा। वॉन ने दुनियाभर की टीमों को लगे हाथ सलाह भी दे डाली की सबको इंग्लैंड की स्ट्रेटजी फॉलो करनी चाहिए।

Latest Videos

भारत में होगा अगला विश्वकप
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 का मेजबान भारत है और देश के 10 शहरों में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जाएगा। आमतौर पर भारतीय पिचों को स्पिनर्स के लिए अनुकूल माना जाता है, इसलिए होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है। भारतीय टीम के पास स्पिन के कई विकल्प हैं जो आने वाले विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों के पास भी विश्वस्तरीय स्पिनर्स हैं, जो विश्वकप में कातिलाना गेंदबाजी कर सकते हैं। यही कारण है कि भारत को फेवरेट माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: आईपीएल से छक्कों की बारिश नहीं करेंगे पोलार्ड, मुंबई इंडियंस में निभाएंगे यह नई जिम्मेदारी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh