कोरोना के चलते अपनी पत्नी से नहीं मिल पा रहा यह क्रिकेटर, बोला: मुझे उसके साथ रहना पसंद है

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट भी लॉकडाउन के कारण घर में कैद है और अपनी पत्नी से दूर हैं। वो अपनी पत्नी को मिस कर रहे हैं। प्लंकेट ने कहा है कि उन्हें उसके साथ रहना पसंद है और उनको उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और अपने परिवार से मिल पाएंगे। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस लगातार दुनियाभर के सभी देशों में तबाही मचा रहा है। भारत सहित दुनिया के कई बड़े देशों ने कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। इंग्लैंड भी इनमें से एक है। यहां इस वायरस के चलते 2,352 लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन के कारण सभी लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट भी लॉकडाउन के कारण घर में कैद है और अपनी पत्नी से दूर हैं। वो अपनी पत्नी को मिस कर रहे हैं। प्लंकेट ने कहा है कि उन्हें उसके साथ रहना पसंद है और उनको उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और अपने परिवार से मिल पाएंगे। 

लॉकडाउन के चलते सभी तरह के मैच रद्द कर दिए गए हैं और खिलाड़ियों को मैदान से दूर रहने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सभी खिलाड़ी अपने घरों के अंदर ही वर्कआउट कर रहे हैं और खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अधिकतर खिलाड़ी अपने परिवार के लोगों के साथ हैं और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वहीं लियम प्लंकेट अपने परिवार के लोगों से भी दूर हैं। उनके दोस्त और उनकी पत्नी भी उनके साथ नहीं हैं। 

Latest Videos

जल्द ही पत्नी से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं प्लंकेट 
एक इंटरव्यू में प्लंकेट ने कहा कि अगर उन्हें पत्नी के साथ रहने का मौका मिलता और वो उसके साथ अच्छा समय बिता पाते तो यह काफी बेहतर होता। आगे बोलेत हुए उन्होंने कहा कि शायद वो आने वाले 5 से 6 महीनों तक अपनी पत्नी से ना मिल पाएं या फिर यह समय इससे भी ज्यादा हो सकता है। इसके बाद भी वो बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं। प्लंकेट ने कहा कि  जब कोई आपसे कुछ छीन लेता है तो आपको उसकी कमी और भी ज्यादा खलने लगती है। इवनिंग स्टैंडर्ड से बातचीत में उन्होंने ये बातें कही। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया