'नजफगढ़ के सुल्तान' सहवाग को लेकर पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने कही बड़ी बात...

लतीफ ने कहा, वीरू एक गेमचेंजर थे। उनकी तारीफ उतनी नहीं होती जितने के वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, सहवाग हमेशा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों की छाया में ही रह गए।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को कौन नहीं जानता, उनके देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रशंसक हैं। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ा है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का। उन्होंने सहवाग की जमकर तारीफ की है। लतीफ ने कहा, वीरू एक गेमचेंजर थे। उनकी तारीफ उतनी नहीं होती जितने के वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, सहवाग हमेशा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों की छाया में ही रह गए। ये बातें उन्होंने पाकिस्तान के मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्टव नुमान नियाज से उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कही हैं।

सहवाग खतरनाक खिलाड़ी थे
लतीफ ने कहा कि अगर सहवाग किसी दूसरी टीम में रहते तो उनके 8 की जगह 10 हजार रन होते। सहवाग का हैंड-आई कॉर्डिनेशन बेहतरीन था। बैकफुट पंच, कट और पुल वे जबरदस्त लगाते थे। लतीफ ने वीरू की तुलना क्रिस गेल से करते हुए कहा कि दोनो खिलाड़ियों ने टेस्ट में दो-दो तीहरे शतक लगाए हैं। लेकिन फिर भी लोग उन्हें लिमिटेड ओवर का क्रिकेटर कहा जाता है। उन्होंने ने इस दौरान टेस्ट में ब्रेट ली के पहले ही ओवर में लगाए गए दो बाउंड्री के बारे में भी जिक्र किया और कहा, सहवाग बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं। 

Latest Videos

वीरू दूसरे देश में होते तो 10 हजार रन आराम से बना लेते
लतीफ ने ICC के महान खिलाड़ियों के बेंचमार्क को भी गलत बताया। बतादें कि ICC महान खिलाड़ी उसे ही मानता है जो 10 हजार रन बना चुका हो। लतीफ ने कहा- सहवाग एक महान खिलाड़ी है अगर वे किसी दूसरे मुल्क के पास होते तो 10 हजार रन आराम से बना लेते। साथ ही उन्होंने अरविंद डी सिल्वा, मार्टिन क्रो, जावेद मियांदाद जैसे खिलाड़ियों को भी महान बताया है। इन खिलाड़ियों ने भी बेंचमार्क के अनुसार 10 हजार रन नहीं बनाए हैं। 

लोग सहवाग से डरते थे
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि एक ओपनर थोड़ा डरा होता है वह गेंदबाज और पिच को देख कर खेलता है। लेकिन सहवाग हावी होकर खेलते थे। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहा कि सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पहले ही अटैक कर दिया था। यही कारण था की बाकी टीमें उनसे डरती थी। लोग कहते थे कि अगर यह टिक गया तो मैच खत्म कर देगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts