एयरफोर्स से परमिशन लेकर बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलता है ये खिलाड़ी, हर विकेट के बाद करता है सैल्यूट

इबादत हसन बांग्लादेश एयरफोर्स के लिए नौकरी करते हैं और क्रिकेट खेलने के लिए सेना से परमिशन लेते हैं। विकेट लेने के बाद इबादत अपने अंदाज में ही इसका जश्न मनाते हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी शैल्यूट मारने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2019 1:55 PM IST

कोलकाता. भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में कप्तान कोहली का विकेट लेने वाले गेंदबाज इबादत हसन का सैल्यूट शायद ही किसी ने देखा हो। इबादत हसन ने इससे पहले भी रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड करने के बाद कुछ इसी अंदाज में खुशी मनाई थी। कोहली का विकेट लेने के बाद भी हसन ने सैल्यूट किया। इबादत हसन बांग्लादेश एयरफोर्स के लिए नौकरी करते हैं और क्रिकेट खेलने के लिए सेना से परमिशन लेते हैं। विकेट लेने के बाद इबादत अपने अंदाज में ही इसका जश्न मनाते हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी शैल्यूट मारने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। 

बॉलीवाल के दम पर सेना में हुए भर्ती 
इबादत हसन शुरुआत से ही क्रिकेट नहीं खेलते थे। इबादत का बांग्लादेश एयरफोर्स में चयन उनके वॉलीबॉल के दमदार खेल के दम पर हुआ था। इबादत अभी भी सेना के लिए वॉलीबॉल खेलते हैं और जब भी उनका चयन बांग्लादेश की क्रिकेट टीम में होता है, उन्हें बांग्लादेश एयरफोर्स से खास अनुमति लेनी पड़ती है। इबादत शुरुआत से ही स्पोर्टस कोटा में बांग्लादेश एयरफोर्स का हिस्सा बने थे। तब से लेकर अब तक इबादत ने सेना के लिए वॉलीबॉल ही खेला है। 

Latest Videos

अपने खास सैल्यूट को लेकर इबादत का कहना है कि मैं बांग्लादेश एयरफोर्स का हिस्सा हूं मैरा सेल्यूट सेना के लिए मेरी श्रद्धांजलि है। विकेट लेने के बाद सैल्यूट करने की आदत इबादत को शुरुआत से ही नहीं थी। उन्हें यह आदत बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने लगवाई थी। फर्स्ट क्लास मैच के दौरान महमुदुल्लाह ने उन्हें यह आइडिया दिया था। महमुदुल्लाह का कहना था कि विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का उनका यह अंदाज उन्हें पॉपुलर बना देगा। मैच के बाद महमुदुल्लाह की बात सही भी निकली, क्योंकी लोग उनकी शानदार गेंदबाजी की बजाय उनके जश्न मनाने के अंदाज की बात कर रहे थे।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे