टीम इंडिया के दो दिग्गज पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा, इस साल हो सकता है IPL का आयोजन

Published : May 28, 2020, 05:42 PM ISTUpdated : May 28, 2020, 07:35 PM IST
टीम इंडिया के दो दिग्गज पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा, इस साल हो सकता है IPL का आयोजन

सार

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उम्मीद जताई है कि इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) का आयोजन इसी साल होगा. उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते दर्शकों के बिना इस लीग के आयोजन का भी समर्थन किया।

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उम्मीद जताई है कि इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) का आयोजन इसी साल होगा. उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते दर्शकों के बिना इस लीग के आयोजन का भी समर्थन किया। वहीं टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी ऐसी ही उम्मीद जताई है। हांलाकि यह अभी आधिकारिक नहीं है लेकिन खबर है कि BCCI इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर में करना चाहता है। कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नमेंट अभी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है।

अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा ‘हां हम इस साल आईपीएल के आयोजन के प्रति आशान्वित हैं लेकिन इसके लिये हमें कार्यक्रम को काफी व्यस्त करना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘अगर हम दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन करते हैं तो फिर इन्हें तीन या चार स्थलों पर आयोजित किया जा सकता है। इसके आयोजन की अब भी संभावना है। हम सभी इसे लेकर आशान्वित हैं।’

लक्ष्मण भी बोले कुछ ही शहरों में संभव है आयोजन 
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी कहा कि आईपीएल से जुड़े हितधारक मैचों का आयोजन उन शहरों में कर सकते हैं जहां कई स्टेडियम है। इससे खिलाड़ियों को कम यात्राएं करनी पड़ेंगी। लक्ष्मण ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस साल आईपीएल आयोजन की संभावना है। आपको ऐसे एक स्थल की पहचान करनी होगी जहां तीन या चार मैदान हों क्योंकि यात्रा करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप यह नहीं जानते कि हवाई अड्डे पर कौन कहां जा रहा है इसलिए मुझे विश्वास है कि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई इस पर गौर करेंगे।’

कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...

इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी

लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच

कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप

इस एक्टर ने सरेआम पत्नी को किया था Kiss

बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस तरह का मास्क पहनना

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: लखनऊ में धुंध के चलते चौथा T20i रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया संभव
IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में मास्क लगाकर उतरे हार्दिक पांड्या, AQI जानकर रह जाएंगे दंग