U-19 WC: तीसरी बार दो एशियाई टीमों के बीच होगा फाइनल, पहले भी दोनों बार भारत पहुंचा, 1 जीता 1 हारा

Published : Feb 06, 2020, 08:50 PM IST
U-19 WC: तीसरी बार दो एशियाई टीमों के बीच होगा फाइनल, पहले भी दोनों बार भारत पहुंचा, 1 जीता 1 हारा

सार

अंडर 19 वर्ल्डकप 2020 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह तीसरा मौका है जब इस खिताब के लिए दो एशियाई टीमें भिड़ेगी। इससे पहले साल 2000 में भारत और श्रीलंका फाइनल में आमने-सामने आए थे।

नई दिल्ली. अंडर 19 वर्ल्डकप 2020 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह तीसरा मौका है जब इस खिताब के लिए दो एशियाई टीमें भिड़ेगी। इससे पहले साल 2000 में भारत और श्रीलंका फाइनल में आमने-सामने आए थे। इस मैच में भारत श्रीलंका पर भारी पड़ा था। इसके बाद 2006 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। अब भारत और बांग्लादेश की टीमें फाइनल में भिड़ेगी। भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई और बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत के खिलाफ मैच में अपनी जगह पक्की की। 

पहली बार विदेशी सरजमी में एशियाई टीमों का जलवा 
इससे पहले जब भी फाइनल में एशिया की दो टीमें पहुंची थी तब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जा रहा था। यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की धरती पर एशियाई टीमों का जलवा दिख रहा है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों में 3 टीमें एशिया की थी। फाइनल मैच में अब भारत का दावा मजबूत नजर आ रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने के लिए तैयार हैं। 

टूर्नामेंट में अजेय रहा है भारत 
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक अपराजेय रही है। भारत ने श्रीलंका से लेकर जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया। सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल मे अपनी जगह पक्की की। भारत के यशस्वी जायसवाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह ने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। स्पिनर रवि बिश्नोई को पढ़ना पूरे टूर्नामेंट में विरोधी टीमों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। 

बांग्लादेश का सफर 
बांग्लादेश से फाइनल में पहुंचने से पहले साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को हराया है। सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड से चुनौती मिली थी, जिस पर बांग्ला टीम ने बड़ी आसानी से पार पा लिया। पाकिस्तान के खिलाफ यह टीम लकी साबित हुई थी और बारिश के कारण यह मैच नहीं हो पाया था। इस मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ सकता था। 
यह पहला मौका है जब बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंची है।   

PREV

Recommended Stories

48 गेंद 100 रन..., यशस्वी जायसवाल ने ठोका धुआंधार शतक, शुभमन गिल के लिए बने बड़े सिरदर्द
IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे