U-19 World Cup 2022: बांग्लादेश को हराकर 10वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। भारत बांग्लादेश को हराकर 10वीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 Mens Cricket World Cup 2022) के दूसरे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हुआ। भारत बांग्लादेश को हराकर 10वीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गया। सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। 

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम में कप्तान यश ढुल की वापसी हुई है। उन्होंने निशांत सिंधु की जगह ली है। सिंधु कोरोना पॉजिटिव होने के चलते टीम से बाहर हो गए। पिछले दो मैचों में सिंधु ने टीम की कप्तानी की थी। इससे पू्र्व यश भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नहीं खेले थे। 

Latest Videos

गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम ने बांग्लादेश को 37.1 ओवर में महज 111 रन के स्कोर पर समेट दिया। भारत की ओर से लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। विकी ओस्तवाल ने 2 सफलता हासिल की। राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल तांबे और अंगकृष रघुवंशी ने एक-एक विकेट लिया। 

जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कौशल तांबे ने छक्का जमाकर भारत को जीत दिलाई। ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। शेख रशीद ने 26 और कप्तान यश धुल ने नाबाद 20 रन बनाए।  

रवि कुमार ने बरपाया कहर
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में रवि कुमार ने महफिजुल इस्लाम (2) को बोल्ड कर दिया। रवि ने इसके बाद इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति (1) को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। अपने अगले ही ओवर में रवि ने प्रांतिक नवरोज (7) को दूसरी स्लिप में कौशल तांबे के हाथों कैच आउट कराया। 16वें ओवर में विक्की ओस्तवाल ने चार गेंदों के अंदर अरिफुल इस्लाम (9) और मोहम्मद फहीम (0) का विकेट लेकर बांग्लादेश की आधी पारी को समेट दिया। कप्तान रकीबुल हसन (7) रन बनाकर कौशल तांबे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। आइच मोल्ला (17) रन बनाकर रन आउट हुए।

बांग्लादेश से लिया बदला
अंडर 19 के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं बांग्लादेश टीम 2 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश से पुराना हिसाब चुकता कर लिया। साल 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय क्रिकेट टीम 
 
अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, यश धुल (कप्तान), राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), अनीश्वर गौतम, विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, वासु वत्स, रवि कुमार।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्ला, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), अरिफुल इस्लाम, एसएम महरोब, रकीबुल हसन (कप्तान), आशिकुर जमान, तंजीम हसन साकिब, रिपन मोंडोल। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट