U19 Women’s T20 WC: बचपन से सचिन को देखकर बल्लेबाजी सीखी, आज वर्ल्ड कप में कर रही हैं कप्तानी

इस समय ICC महिला U19 T20 विश्व कप 2023 चल रहा है और भारतीय अंडर-19 कप्तान शेफाली वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर उनके आदर्श हैं।
 

स्पोर्ट्स डेस्क: महिला अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है। हाल ही में भारत ने यूएई के खिलाफ दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की और 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 97 रन ही बना पाए और भारत ने 122 रनों से जीत दर्ज कर ली। इतना ही नहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में 200 रन का आंकड़ा छूने वाली भारतीय महिला टीम पहली टीम बन गई है जिसने इतना बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। इससे पहले भारत ने पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसे उसने 7 विकेट से जीता था। इस बीच भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और अपने रोल मॉडल के बारे में बताया...

शेफाली ने बताया अपना रोल मॉडल
युवा भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने खेल और टूर्नामेंट के बारे में अपने बात करते हुए मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि "मुझे लगता है कि आजकल, मुझे लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी पसंद है क्योंकि वह बहुत अच्छा खेल कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बचपन से क्रिकेट खेलते हुए, मैं सचिन तेंदुलकर सर को देखती थी। सचिन सर मेरे आदर्श हैं और मुझे उन्हें देखना अच्छा लगता था, वह कैसे खेल खेलते हैं और वह बहुत शांत हैं।

Latest Videos

पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की कप्तानी करने पर शेफाली ने कहा कि  "बेशक, यह बहुत अच्छा है, यह मेरा पहला और आखिरी अंडर-19 वर्ल्ड कप है, लेकिन निश्चित रूप से बहुत रोमांचक है। हमारे पास एक अच्छी टीम है, हम वास्तव में एक मजबूत टीम है और मुझे उम्मीद है हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।"

अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप की परफॉर्मेंस
अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप डी में  भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत और कुल चार अंक के साथ टेबल-टॉपर है। कप्तान शेफाली ने दो मैचों में एक अर्धशतक और 78 रन के साथ अब तक कुल 123 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: साउथ कोरिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप की पहली जीत, जापान को रोमांचक मैच में 2-1 से हराया

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा