डॉन ब्रेडमैन जैसी औसत वाले बैटर को किया इग्नोर तो भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- 'यह डोमेस्टिक क्रिकेट का अपमान'

डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) में दनादन शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का चयन न होना कई पूर्व क्रिकेटर्स के गले नहीं उतर रहा है। व्यंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) तो बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी पर भड़क गए।
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 18 2023, 02:29 PM IST

Venkatesh Prasad On BCCI. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज व्यंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी को आड़े हाथों लिया है। प्रसाद ने चयन समिति पर हमला करते हुए कि लगातार शतक बनाने के बावजूद ऐसे क्रिकेटर का चयन न होना सिर्फ खिलाड़ी का ही अपमान नहीं बल्कि यह डोमेस्टिक क्रिकेट का भी अपमान है। प्रसाद के सवाल के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भी भड़के हुए हैं और सेलेक्शन कमिटी से पूछ रहे हैं कि आखिर टीम में सेलेक्शन के आधार क्या है?

घरेलू क्रिकेट में सरफराज
मुंबई के स्टार बैटर सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया और यह सीजन में उनका तीसरा शतक है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के बल्ले से निकला यह 13वां शतक है। देखा जाए तो पिछले 7 वर्ष से सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल की बैटिंग कर रहे हैं लेकिन चयनकर्ता लगातार उन्हें इग्नोर कर रहे हैं। इसी पर व्यंकटेश प्रसाद भड़क गए हैं और उन्होंने ट्वीट करके पूछा कि तीन शानदार घरेलू सीजन के बाद टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना न सिर्फ सरफराज खान के साथ अनुचित है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट का भी अपमान है। प्रसाद ने कहा कि फिर तो इस मंच के कोई मायने ही नहीं रह गए।

Latest Videos

प्रसाद ने प्लेयर्स की फिटनेस पर किया तंज
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के कुछ क्रिकेटर्स के फिटनेस पर सवालिया निशान लगाते हुए तंज भी किया है। उन्होने ट्वीट किया कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका वजन सरफराज से ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज खान ये रन बनाने के लिए फिट हैं। जहां तक शरीर के वजन की बात है तो कई लोग हैं, जिनका वजन ज्यादा है। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया है लेकिन सरफराज को टीम में नहीं लिया गया है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज

सरफराज ने क्या कहा
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि टीम मुश्किल स्थिति में आ जाती है और क्रीज पर जाने के बाद मेरी सोच होती है कि मैं ज्यादा से ज्यादा रन बना सकूं। मैं पिच के हिसाब से बैटिंग करना चाहता हूं। मैं ज्यादातर इसी क्रम पर बैटिंग करता हूं और जानता हूं कि निचल क्रम के बैटर्स के साथ कैसे बैटिंग करनी है।

सर डॉन ब्रेडमैन जैसा औसत
सरफराज ने यह भी कहा कि मैं टीम के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करता हूं। फर्स्ट क्लास में अपने रिकॉर्ड के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि डान ब्रेडमैन के रिकॉर्ड के आसपास हूं। अपनी बल्लेबाजी क्रम के बारे में उन्होंने कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से ही बैटिंग करते हैं।

यह भी पढ़ें

ICC Ranking की गलती से कुछ घंटों के लिए टीम इंडिया नंबर वन, अब ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत छीनने का मौका
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन