मैच से पहले Hardik Pandya ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

खराब फॉर्म के कारण हार्दिक को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा- इन्हें मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनाओ को अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या कोई खास कमाल नहीं कर सके। लेकिन मैच शुरू होने से पहले सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को लेकर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए। कुछ यूजर्स ने कहा कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनाओ। 

क्या किया हार्दिक ने
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। मैच के शुरू होने से पहले जब दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर आईं। जब श्रीलंका की टीम का नेशनल एंथम बज रहा था तब टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मेजबान टीम के राष्ट्रीय गान को गुनगुनाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Latest Videos

 

मैच में हार्दिक का प्रदर्शन
मैच हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 12 गेंद पर 10 रन बनाए। इस दौरान एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। वहीं गेंदबाजी और फील्डिंग में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। फील्डिंग में उन्होंने एक कैच छोड़ा तो बॉलिग के दौरान दो ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया।

सोशल मीडिया में हुए ट्रोल
खराब फॉर्म के कारण हार्दिक को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा- इन्हें मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनाओ को अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। वहीं, एक यूजर्स ने लिखा- हार्दिक केवल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं इंटरनेशल क्रिकेट में नहीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा