विराट कोहली का जन्मदिन: इंटरनेशनल डेब्यू से अब तक सबसे आगे विराट...मेलबर्न में खास अंदाज में मनाया बर्थडे

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से लेकर आज उनका नाम रिकॉर्ड बुक (Record Book) में लगातार लिखा जा रहा है। आज के समय में उनके नाम इतने रिकॉर्ड्स हैं कि कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है।
 

Virat Kohli Birthday. दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज से 14 साल पहले इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर आज तक विराट का बल्ला इतना बोला है कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लग चुकी है। वे वर्तमान में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी और सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली 34 साल के हुए हैं और जिस तरह की उनकी फिटनेस और फॉर्म है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप में भी यही बल्लेबाज नंबर रहेगा। 

कब किया विराट ने डेब्यू
14 साल पहले 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके बाद तो मैच दर मैच विराट ने विराट पारियां खेलीं और 14 साल बाद वे जिस मुकाम पर खड़े हैं, वहां तक पहुंचना किसी भी क्रिकेटर का सपना हो सकता है। डेब्यू के बाद से विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, दोहरा शतक और अर्धशतक का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं विराट सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड भी अपने नाम ही रखते हैं। 

Latest Videos

यह रिकॉर्ड हैं विराट के नाम

विराट कोहली का क्रिकेट करियर
विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ। 2008 में अंडर-19 टीम के कप्तान बनने के बाद विराट ने अंडर-19 विश्वकप में भारत को विजेता बनाया। इसके बाद उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया गया। वनडे टीम में इंट्री के 2 साल बाद विराट कोहली को टी20 टीम में भी शामिल किया गया। 12 जून 2010 को विराट कोहली ने पहला टी20 मैच जिम्बाबवे के खिलाफ खेला। 20 जून 2011 को विराट कोहली टेस्ट टीम में शामिल हुए और उसके वे क्रिकेट के तीनों फार्मेट में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए। विराट टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं। साथ ही सभी फार्मेट में वे ओवरऑल भारत के दूसरे सबसे सफल कैप्टन रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Happy Birthday King Kohli: कितनी है विराट की हाइट और वजन, कौन सी मिठाई पसंद करता है यह सुपरस्टार
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़