Virat-Anushka Anniversary: तकरार और फिर प्यार से शुरू हुआ रिश्ता, अनुष्का के फ्लाइंग किस ने जीता विराट का दिल

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड अदाकार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 11 दिसंबर को शादी की 5वीं सालगिरह (Anniversary) मना रहे हैं। इस दौरान दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्यार भरे मैसेज भी शेयर किए हैं।
 

Virat-Anushka Anniversary. टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली और बॉलीवुड की सुपर स्टार अनुष्का शर्मा शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस दौरान दोनों सेलीब्रिटीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्यार का भी इजहार किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों कपल की पहली मुलाकात एक शैंपू के एड शूट के दौरान हुई। क्या आप जानते हैं कि दोनों का रिश्ता बनने से पहले ही टूटने के कगार पर पहुंच गया था। जानें ऐसे ही कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...

सबसे पॉपुलर कपल हैं दोनों
बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच प्यार का रिश्ता बहुत ही पुराना है लेकिन वर्तमान में क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा का रिश्ता सबसे ज्यादा पॉपुलर है। दोनों के चाहने वालों की संख्या भी करोड़ों में और फैंस दोनों का शादी की सालगिरह पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात 2013 में एक एड शो के दौरान हुई थी। तब विराट कोहली क्रिकेट जगत में छा चुके थे और अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड में स्थापित हो चुकी थीं। पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच तकरार का रिश्ता बन गया था क्योंकि कोहली ने अनुष्का का हाई हील पर जोक मार दिया था। इससे अनुष्का काफी नाराज भी हो गईं थीं। 

Latest Videos

तकरार के बाद बढ़ने लगा प्यार
पहली मुलाकात की तकरार के बाद विराट और अनुष्का के बीच कई मुलाकातें और हुईं। यह मुलाकातें बढ़ती ही गईं और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। मीडिया से भी यह बात छिपी नहीं रही और दोनों के बीच प्यार की खबर आग की तरह छाने लगी। हालांकि दोनों ने अपनी मुलाकातों को बहुत छिपाने की कोशिशें कीं लेकिन ऐसा हो नहीं सका और कपल के डेटिंग की खबरें मीडिया में छाने लगीं। दोनों से जब भी पूछा जाता तो वे सीधे इंकार कर देते थे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब रिश्ते पर खुद अनुष्का ने मुहर लगा दी। विराट कोहली ने एक मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी तो स्टेडियम में मौजूद अनुष्का ने फ्लाइंग किस देकर रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया।

2017 में दोनों ने कर ली शादी
बीच के कुछ साल डेटिंग और कई बार दोनों के अलग होने की खबरें भी आती रहीं लेकिन 11 दिसंबर 2017 को विराट-अनुष्का ने इटली में जाकर शादी कर ली जिसके बाद इनकी खूबसूरत तस्वीरें लोगों का दिल छू गईं। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है।

यह भी पढ़ें

कौन हैं अरमान मलिक, जिनकी दोनों बीवियां की प्रेग्नेंसी की खबर सुन लोग ले रहे जमकर मजे?
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा