दो टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने विराट कोहली, जानें कब-कब ऐसा किया?

T20 Word Cup 2022 समाप्त हो चुका है और इंग्लैंड की टीम ने खिताब जीत लिया है। लेकिन विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। विराट कोहली ने इससे पहले 2014 में भी सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
 

Virat Kohli Leading Run Scorer. टी20 विश्वकप में भले ही इंग्लैंड की टीम ने खिताब जीता हो लेकिन विराट कोहली ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का दिल जीतने का काम किया है। विराट कोहली ने 2022 के विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए। इससे पहले वे 2014 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने थे। दो टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनाम सिर्फ विराट कोहली के नाम है। वे दुनिया के पहले और इकलौते ऐस बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2014 और 2022 के टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन स्कोर किया है। 

कोहली का विराट रिकॉर्ड
टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली ने कुल 6 मैच खेले। इसमें कोहली ने 98.66 की औसत से कुल 296 रन बनाए जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 82 रनों की नाबाद पारी तो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। 2014 के टी20 विश्वकप में तो विराट कोहली ने 319 रन बनाए थे। 2014 के 6 मैचों में विराट ने 106.33 की औसत से 319 रन बनाए जिसमें 77 रनों की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी रही थी। विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Latest Videos

सभी टी20 मैच में विराट के रिकॉर्ड
अब तक खेले गए सभी टी20 मैच में विराट कोहली ने कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1141 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली का औसत 81.50 का रहा है। टी20 विश्वकप में विराट कोहली का हाइएस्ट स्कोर 89 रन नाबाद है और कोहली ने कुल 14 हाफ सेंचुरी जड़े हैं। हालांकि वे अपने प्रदर्शन से अभी तक भारत को टी20 विश्वकप का खिताब नहीं जीता पाए हैं। यह कसक विराट कोहली के सीने में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

अख्तर के टूटे दिल पर शमी ने फेंका बाउंसर, सोशल मीडिया पर लगी आग...खिलाड़ियों ने कैसे-कैसे किया रिएक्ट
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल