IPL 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन पर विराट कोहली बोले: न जीत का उत्साह, न हार से निराशा, कुछ फर्क अब नहीं पड़ता

IPL 2022 का आईपीएल पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी निराशाजनक रहा है। दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में एक विराट कोहली ने तीन गोल्डेन डक के साथ छह मैच में दस रन से कम रन बनाएं हैं। कोहली ने साफ कहा कि खेल का मैदान में निराशा या उत्साह के भाव से वह ऊपर उठ चुके हैं। 

Dheerendra Gopal | Published : May 19, 2022 5:23 PM IST

नई दिल्ली। बेहद खराब दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बयान से क्रिकेट जगत को चौका दिया है। आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचनाओं का शिकार बने पूर्व कैप्टन कोहली ने कहा कि खेल के मैदान में हार-जीत, खराब या अच्छा प्रदर्शन अब कोई भाव नहीं पैदा करता है। फील्ड पर क्या होता है उसमें वह उत्साह या निराशा नहीं ढूंढते हैं। केवल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता हूं। कोहली ने कहा कि यह उनके जीवन का सुखास्पद पड़ाव है। कोई दूसरा क्या कहता है, इस बारे में ध्यान देना ही छोड़ दिया है। 

आईपीएल टीम कप्तान डुप्लेसिस ने छोड़ रखा है फ्री हैंड 

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में करीब नौ सीजन के बाद वह एक सामान्य खिलाड़ी की तरह खेल रहे हैं। एक जिम्मेदार सीनियर की भूमिका से कभी मुंह नहीं मोड़ा। टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस मेरे दोस्त हैं। जब भी जरूरत होती है तो उनको सुझाव देने से पीछे नहीं हटता। एक स्पोर्ट्स चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि कप्तानी छोड़ने के बाद खेलना थोड़ा अलग है। लेकिन यह सौभाग्य है कि फाफ (Faf Du Plesis) की मुझसे दोस्ती है। टीम को आवश्यक सुझाव देने में मुझे संकोच नहीं रहता है। कोहली ने कहा कि फाफ जब आउट फील्उ में होते हैं तो मैच के दौरान में खिलाड़ियों के प्लेस व एंगल में छोटे-मोटे बदलाव स्वयं कर देता हूं, इतनी छूट मुझको है। उन्होंने कहा कि सीनियर होने के नाते वह अपने अनुभव को मैच के दौरान साझा करते हुए सुझाव दे देते हैं। 

आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन रहा कोहली का

आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा है। इस मैच में वह तीन बार गोल्डेन डक पर आउट हो चुके हैं। यानी पहली गेंद पर ही आउट हो चुके हैं। 6 बार वह दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके हैं। इस आईपीएल सीजन के आंकड़ों पर गौर करें तो 13 मैच में वह महज 236 रन ही बना सके हैं। 

ये भी पढ़ें : 

IPL 2022: लखनऊ और कोलकाता के बीच मैच के दौरान इस लड़की पर टिकी सभी लोगों की नजर, देखें वायरल फोटो

ढाई महीने बाद बेटी को देख इमोशन नहीं रोक पाया राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी, इस तरह किया दुलार

Read more Articles on
Share this article
click me!