दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स में विराट कोहली 66वें नंबर पर, जानें कितनी है सालाना इनकम

फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2020 की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स में 66वें स्थान पर हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2020 7:26 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2020 की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स में 66वें स्थान पर हैं। फोर्ब्‍स मैगजीन ने यह लिस्ट शुक्रवार को जारी की। फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, विराट कोहली ने एक साल में 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाए। पिछले साल विराट कोहली की कमाई 25 मिलियन डॉलर थी। इस लिस्ट में टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर नंबर-1 पर रहे। उन्‍होंने पिछले साल करीब 802 करोड़ रुपए की कमाई की।

कोरोना वायरस महामारी का असर
कोरोना वायरस महामारी का असर खेल जगत पर भी पड़ा है। इसकी वजह से जयादातर खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं और खिलाड़ियों की कमाई भी कम हुई है। स्टार फुटबॉलर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और दूसरे कई खिलाड़ियों की सैलरी भी कटी है और पहले की तुलना में उन्हें कम रकम मिली है। वैसे, फोर्ब्स की लिस्ट में पहली बार कोई पुरुष टेनिस खिलाड़ी पहले नंबर पर आया है। 

Latest Videos

कोहली की कमाई भी हुई कम
क्रिकेट जगत पर भी कोरोना महामारी का असर साफ दिखाई पड़ता है। कोहली की कमाई में सिर्फ एक मिलियन की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके पहले उकी कमाई 25 मिलियन थी। विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सालाना 1 मिलियन यूएस डॉलर सैलरी के रूप में मिलता है। वे उन 3 क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। 

एंडोर्समेंट और प्राइज मनी से कमाई 
विराट कोहली की कमाई में क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्राइज मनी के रूप में 1 मिलियन यूएस डॉलर आए। इसमें मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज वगैरह शामिल हैं। एंडोर्समेंट से विराट कोहली को 24 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई हुई। विराट कोहली ऑडी, कोलगेट-पालमोलिव, फ्लिपकार्ट, गूगल, हीरो मोटोकॉर्प, प्‍यूमा, उबर, वाल्‍वोलिन और अनेक ब्रांड्स को एंडोर्स करते  हैं। फोर्ब्‍स के मुताबिक, कोहली की 24 मिलियन यूएस डॉलर कमाई सिर्फ एंडोर्समेंट के जरिए हुई है। कोहली का सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग है। उनके ट्विटर, फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पर 134 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इससे उन्हें कंपनियों के सबसे ज्यादा एंडोर्समेंट मिलते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल